बस्ती

बस्ती पुलिस हुई दागदार…पुलिस हिरासत में नाबालिग का टार्चर, होने लगी खून की उल्टियां हो गई मौत

बस्ती पुलिस ने मामूली विवाद में एक नाबालिग को पकड़ा। थाने ले जाकर उसे इतना पीटा की उसकी हालत गंभीर हो गई। हालत बिगड़ती देख पुलिस वाले नाबालिग किशोर को घर पर छोड़कर चले गए। घर पर खून की उल्टियां होने लगी।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025

बस्ती जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को उभाई गांव के आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार शाम को जब पुलिस ने उसे छोड़ा, तब वह चलने की स्थिति में भी नहीं था। ज्यों ही वह घर पहुंचा उसे खून की उल्टियां होने लगीं। परिजन उसे तुरंत हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। लेकिन कुछ ही देर में आदर्श की मौत हो गई।आदर्श के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस हिरासत में युवक को बेरहमी से पीटा, घर पहुंचते ही होने लगी खून की उल्टियां

मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने हिरासत में आदर्श को बेरहमी से पीटा। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। किस कारण से पुलिस उसे ले गई थी इसका भी खुलासा नहीं हो पा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। युवक की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार दोनों सिपाहियों शिवम सिंह और अजय गौतम, को सस्पेंड कर दिया गया। CO सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस आगे की कारवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Published on:
26 Mar 2025 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर