बस्ती जिले की कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं और एक वकील आपस में गुत्थम गुत्था हो गए। शोर दिन अन्य वकील और वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने झगड़ा छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई।
बस्ती जिले में एक वकील के साथ हैरान करने वाली घटना हुई है। गुरुवार को कचहरी के गेट नंबर तीन पर दो महिलाओं ने एक वकील की सरेआम पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि वकील ने फोन पर उसे अपशब्द कहा था इससे नाराज होकर वहीं वकील से उलझ है। वकील को पीटती महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक महिला से वकील की कहासुनी चल ही रही थी इसी दौरान एक दूसरी महिला भी आ गई ,दोनों ने मिलकर वकील की पिटाई शुरू कर दी। घटना के समय मौजूद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन दोनों महिलाएं किसी के काबू में नहीं आ रहीं थीं। भीड़ जुटते ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया इसके बाद यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। पीड़ित वकील के हवाले से मालूम हुआ है कि उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। कचहरी कैंपस में वकील के साथ हुई इस घटना पर वकीलों में काफी रोष है, इनके द्वारा कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की गई है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की।