बस्ती जिले में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे लोहे की सीढ़ी ले जा रहे सगे भाई हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
बस्ती जिले में मंगलवार सुबह नगर थानाक्षेत्र के खुटहन गांव में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जिनमें शशिभूषण प्राइवेट स्कूल में मास्टर थे और विश्वबल्लभ टाटा मोटर्स में कार्यरत थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, बता दें कि दोनों भाई लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे थे जो सड़क किनारे लटक रहे हाईटेंशन तार से सीढ़ी टकरा गई। इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग भागे हुए घटनास्थल पर पहुंचे और बांस की मदद से तार को हटाया। सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंचे के। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाया। इस दौरान काफी अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों के उग्र रूप से अधिकारियों को स्थिति संभालने में काफी दिक्कत उठानी पड़ी।