बस्ती

अदानी और सीएम योगी के सहयोग से अनूप को मिल सकेगा नया जीवन, सहयोग पर परिजन हुए भावुक

बस्ती का एक इंजीनियरिंग छात्र अनूप इन दिनों क्रोनिक किडनी की बीमारी से जूझ रहा है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अनूप की सहायता के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है जिसपर गौतम अदानी समूह की नजर पड़ी।

less than 1 minute read
Dec 29, 2024

भारतीय राजनीति में विपक्ष के निशाने पर रहने वाला अदानी समूह यूपी के एक नौजवान के लिए देवदूत बना। बस्ती का यह नौजवान गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर इसके इलाज के लिए चलाए जा रहे कैंपेन पर अदानी समूह की भी नजर पड़ी और इस समूह ने सात लाख रुपए चिकित्सीय सहयोग के रूप में दिया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने भी सीएम योगी ने 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर दिए हैं। छात्र के प्रति गौतम अदाणी की यह संवेदना देख लोग बरबस ही उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक अनूप बस्ती जिले के छबिलहा गांव के रहने वाले हैं और वे लखनऊ के राम स्वरूप कॉलेज में बीटेक साइबर सिक्योरिटी के छात्र हैं। अनूप इस समय क्रोनिक किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं, इनका इलाज एसपीजीआई लखनऊ में चल रहा है। उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों ने कहा है, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण यह असंभव लग रहा था।

अदानी समूह ने दिया 7 लाख, सीएम योगी ने 5 लाख

धीरे धीरे अनूप के सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर सहायता के लिए कैंपेन चलाया, संयोग से इस पर अदानी समूह की भी नजर पड़ी। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद भी अदानी समूह द्वारा 7 लाख की आर्थिक मदद की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पांच लाख की सहयोगात्मक राशि दी है। इस सहायता से अनूप और उनके परिजनों की उम्मीद फिर जगाई।

Also Read
View All

अगली खबर