
गोरखपुर पुलिस जिले में आज से ही नए वर्ष को लेकर सड़कों पर एक्टिव हो गई। इस के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कही भी नए वर्ष पर किसी भी तरह की चूक न हो। छोटी से छोटी घटना पर भी पुलिस मौके पर पहुंच कर कारवाई करे। आज से ही शहर के सभी मुख्य स्थानों पर जांच शुरू कर दी गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कारवाई करेगी, इतना ही नहीं अगर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर अंदर शराब पीते मिले तो सख्त कारवाई की जाएगी।
शहर के निकटवर्ती धार्मिक स्थलों, पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। वाहन चीजों के दौरान ब्रीथ एनलाइजर लगा कर देखा जाएगा कि कहीं नशे में ड्राइविंग तो नहीं की जा रही है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में गेस्ट हाउस, होटल व धर्मशाला की जांच जरूर कर लें। पहले से यह देख लें कि कहां बड़े आयोजन हो रहे हेँ। वहां आयोजकों से मिलकर सुरक्षा से जुड़े मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखा जाए। संवेदनशील स्थानों पर गश्त की जाए और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए, पर्याप्त महिला फोर्स तैनात की जाए।
Published on:
29 Dec 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
