Beauty Tips: जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने गर्मियों में स्किन को नेचुरली हाइड्रेटेड रखने के लिए कुछ टिप्स शेयर की हैं, जिससे आप भी बिना किसी केमिकल क्रीम के अपनी स्किन को नेचुरली हाइड्रेट रख सकते हैं।
Beauty Tips: गर्मियों की उमस और चिलचिलाती धूप न केवल शरीर को थका देती है, बल्कि यह हमारी स्किन की नमी को धीरे-धीरे सोख लेती है। पसीने के कारण हमारे शरीर से जरूरी मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स तेजी से बाहर निकल जाते हैं, जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी स्किन भी शिकार हो जाती है। जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के अनुसार, स्किन की सही देखभाल का पहला कदम यही है कि उसे अंदर से हाइड्रेट रखा जाए।
वह मानती हैं कि प्राकृतिक तरीकों से स्किन को हाइड्रेट करना न केवल सुरक्षित है, बल्कि लंबे समय तक स्किन को हेल्दी और यूथफुल बनाए रखने में मदद करता है।शरीर को लिक्विड चीजों से बैलेंस्ड रखना सिर्फ सेहत के लिए नहीं, स्किन के लिए भी उतना ही जरूरी है। अगर आप भी महंगे स्किन केयर की जगह नेचुरल और असरदार उपाय ढूंढ रही हैं, तो ये 3 होममेड हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स को अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में नारियल पानी अमृत समान होता है। इसमें मौजूद पोटैशियम, कैल्शियम, और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स शरीर को तुरंत रिचार्ज करते हैं। यह न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि स्किन की सेल्स को अंदर से हाइड्रेट करता है। नियमित रूप से नारियल पानी पीने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है, झुर्रियां कम होती हैं और स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है। साथ ही यह डिटॉक्सिफिकेशन में भी मदद करता है, जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल्स की परेशानियां कम होती हैं।
छाछ को आयुर्वेद में 'नेचुरल कूलेंट' माना जाता है। यह डाइजेशन सिस्टम को सही करता है और शरीर की गर्मी को बैलेंस्ड रखता है। जब इसमें पुदीने की ताजगी जोड़ दी जाती है, तो यह ड्रिंक और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाती है।पुदीना छाछ स्किन के लिए एक नेचुरल हाइड्रेटर की तरह काम करती है। यह शरीर के अंदर की गर्मी को शांत करती है, जिससे स्किन पर सूजन, दाने और रैशेज जैसी समस्याएं कम होती हैं। इसके अलावा यह पेट को ठंडा रखती है, और एक स्वस्थ पेट का मतलब है हेल्दी स्किन।
अगर आप कुछ हेल्दी और फ्लेवरफुल पीना चाहते हैं, तो आइस्ड हर्बल टी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ग्रीन टी या मिंट टी को ठंडा करके पिया जाए, तो यह शरीर को तुरंत रिफ्रेश कर देती है।हर्बल टीज में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं, जिससे स्किन क्लियर रहती है। मिंट टी जहां स्किन को ठंडक देती है, वहीं ग्रीन टी ऑयलीनेस और एक्ने से राहत दिलाने में मदद करती है। दोपहर की गर्मी में एक ग्लास आइस्ड हर्बल टी आपकी त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाती है और ताजगी का अहसास कराती है।