Dark Circle: डार्क सर्कल होना एक आम बात है, लेकिन इसका उपाय न करने से कहीं आपकी खूबसूरती के बीच दीवार न बन जाए। कई लोग तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन असर कुछ नहीं हो रहा। तो बिना देर किए अपनाएं हमारे दिए गए नुस्खे।
Dark Circle: आजकल के खराब लाइफस्टाइल और स्क्रीन टाइम ज्यादा होने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे कई लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके लिए आपने भी कई तरह की महंगी क्रीम का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इतना कुछ लगाने के बाद भी डार्क सर्कल्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसलिए हमारे बताए गए इन नुस्खों को इस्तेमाल करें, जिससे आपके काले घेरे जा सकते हैं। आज हम केवल 2 चीजों के इस्तेमाल से एक ऐसा नुस्खा तैयार करेंगे, जिससे बहुत हद तक समस्या का समाधान मिल सकता है। तो आइए जानते हैं आंखों की खूबसूरती को कैसे वापस लाएं।
पहला है सुपारी: आयुर्वेद में सदियों से सुपारी का उपयोग किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल कई तरह की औषधियों में किया जाता है। यह हमारे शरीर की कई समस्याओं को दूर करता है। इसमें पाए जाते हैं एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण, जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। इसके अलावा, सुपारी में टैनिन भी पाया जाता है, जो त्वचा को टाइट रखता है और डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स (Dark Circle)को कम करने में मदद करता है।
दूसरा है कैस्टर ऑयल: कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। यह आंखों के नीचे लगाने से आंखों की सूजन कम होती है और काले घेरे को हल्का करने में भी फायदेमंद साबित होता है।
सबसे पहले एक सिलबट्टा लें और उसमें 3 से 4 चम्मच कैस्टर ऑयल डालें। फिर एक सुपारी लें और उसे कैस्टर ऑयल में गोल-गोल घिसें। तब तक घिसते रहें जब तक सुपारी का तेल में मिलकर एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए। फिर उसे अपने आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक रखें। फिर चेहरे को धो लें। ऐसे रोजाना कुछ दिन तक करने से डार्क सर्कल्स (Dark Circle)कम हो जाएंगे और कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। बेहतर रिजल्ट के लिए रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।