Grapeseed Oil For Face in Summer: गर्मी में चेहरे पर पिंपल्स और टैनिंग की परेशानी हो रही है तो अंगूर के बीज का तेल लगा सकते हैं। जानिए इसे लगाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे।
Grapeseed Oil For Face in Summer: गर्मियों में चेहरे की देखभाल सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। पसीना, धूल और तेज धूप मिलकर स्किन को बेजान बना देते हैं। कई बार चेहरा चिपचिपा लगने लगता है, पिंपल्स की परेशानी बढ़ जाती है और टैनिंग की वजह से रंगत भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप कोई हल्का, नेचुरल और असरदार उपाय चाहती हैं तो अंगूर के बीज का तेल (Grapeseed Oil) आपके बहुत काम आ सकता है। आइए जानते हैं इसे कैसे लगाना चाहिए और क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
अंगूर के बीज का तेल इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से फेसवॉश से धो लें और टॉवल से हल्के हाथों से पोंछें। अब हथेली पर 2-3 बूंद अंगूर के बीज का तेल लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। खासतौर पर जहां पिंपल्स होते हैं या टैनिंग दिखती है। वहां हल्के-हल्के गोल घुमाते हुए तेल लगाएं। रात को सोने से पहले इसे लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है ताकि ये रातभर काम कर सके।
1. पिंपल्स नहीं होंगे
इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे पर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स कम होते हैं और स्किन साफ-सुथरी रहती है।
2. टैनिंग से बचाव
गर्मियों में तेज धूप से स्किन डल और काली हो जाती है। अंगूर के बीज का तेल स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और टैनिंग कम करता है।
3. स्किन रहती है हाइड्रेटेड
गर्मियों में स्किन या तो बहुत ड्राय हो जाती है या फिर जरूरत से ज्यादा ऑयली। ये तेल स्किन की नमी को संतुलित रखता है। इससे चेहरा न तो चिपचिपा लगता है और न ही खिंचा-खिंचा।
4. बढ़ती उम्र के असर को कम करे
अंगूर के बीज का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जिससे झुर्रियां, फाइन लाइन्स जैसी समस्याएं कम होती हैं। इससे स्किन जवां और फ्रेश लगती है।
5. स्किन पर नेचुरल ग्लो
इस तेल का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरा थका हुआ नहीं, बल्कि फ्रेस और हेल्दी नजर आता है। अंगूर के बीज का तेल चेहरे पर नेचुरल चमक लाता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।