6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawed Habib ने बताया ड्राई हेयर से बचने का आसान तरीका, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Home Remedies For Dry Hair: अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। फेमस हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने एक आसान घरेलू नुस्खा बताया है जिसमें सिर्फ दही और सरसों का तेल इस्तेमाल होता है। जानिए कैसे ये दो चीजें मिलकर आपके बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 22, 2025

Home Remedies For Dry Hair, Jawed Habib

Jawed Habib

Home Remedies For Dry Hair: अगर आपके बाल रूखे, बेजान और उलझे रहते हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स, बार-बार पार्लर के ट्रीटमेंट और एक्सपेरिमेंट करने के बाद भी जब बालों की सेहत सुधरती नहीं तो अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में फेमस हेयर एक्सपर्टजावेद हबीब (Jawed Habib) का एक सिंपल घरेलू नुस्खा इन परेशानियों से राहत दिला सकता है। उनका कहना है कि बालों की असली देखभाल किचन में मौजूद नेचुरल चीजों से की जा सकती है।

जावेद हबीब ने बताया ये घरेलू नुस्खा

जावेद हबीब (Jawed Habib) का मानना है कि बालों की देखभाल बाहर से नहीं, अंदर से होनी चाहिए और इसके लिए किचन की नेचुरल चीजें सबसे बेहतर होती हैं। उनका पसंदीदा हेयर मास्क है- एक कटोरी ताजा दही में दो बड़े चम्मच सरसों का तेल मिलाकर पैक तैयार करना।

इस पैक को बालों की जड़ों से शुरू करते हुए पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद बालों को ढक लें और इसे 5 से 7 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर किसी हल्के शैम्पू से धो लें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो हफ्ते में दो बार ये नुस्खा अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Hair Care Tips: इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे

सरसों के तेल और दही से बालों को मिलने वाले 5 जबरदस्त फायदे

1. बालों की ड्रायनेस को दूर करता है

    रूखे बालों की सबसे बड़ी परेशानी होती है- नमी की कमी। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और नेचुरल मॉइश्चर बालों को गहराई से पोषण देता है। इससे बालों की ड्रायनेस धीरे-धीरे कम होने लगती है और बाल पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं।

    2. स्कैल्प को मिलती है पोषण

      सरसों का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और उसे हेल्दी बनाए रखता है। इसका एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन और खुजली से बचाता है। जिन लोगों को सिर में जलन, पसीना या खुश्की की शिकायत होती है, उन्हें ये पैक जरूर अपनाना चाहिए।

      3. बाल बनते हैं सॉफ्ट, शाइनी और चमकदार

        दही और तेल का ये नेचुरल हेयर पैक बालों के टेक्सचर को सुधारता है। जब बालों को सही पोषण मिलता है, तो वो खुद-ब-खुद चमकने लगते हैं। इसका असर आप पहली बार के इस्तेमाल के बाद ही महसूस कर सकती हैं।

        यह भी पढ़ें: Coconut Oil For Face: गर्मी में चेहरे पर नारियल तेल लगाना है फायदेमंद, लेकिन जानिए सही तरीका वरना हो सकता है नुकसान

        4. डैंड्रफ की समस्या होती है कम

          दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प से डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं। ये बालों की जड़ों में जमी गंदगी को हटाकर उन्हें रिफ्रेश करता है। जिन लोगों को बार-बार डैंड्रफ की समस्या होती है, उनके लिए ये पैक काफी फायदेमंद हो सकता है।

          5. बालों की ग्रोथ में आता है सुधार

            सरसों का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इससे बाल झड़ना कम होते हैं और उनमें मजबूती आती है। जब जड़ें मजबूत होंगी, तो बालों की ग्रोथ भी तेजी से होगी। लंबे और घने बाल पाने के लिए ये पैक एक अच्छा विकल्प है।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।