Face Serum: गर्मियों में फेस सीरम लगाने से पहले इन 3 जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। सही सीरम चुनने से लेकर इसे लगाने के सही तरीके तक, जानिए स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के आसान टिप्स।
How to Use Face Serum: गर्मी के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में फेस सीरम (Face Serum) का इस्तेमाल आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया जाए तो यह फायदेमंद होने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए फेस सीरम लगाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
अगर आपकी त्वचा पहले से ही ऑयली है तो गर्मियों में तेल आधारित (Oil-Based) सीरम का इस्तेमाल करने से बचें। गर्मी के कारण त्वचा पर पहले से ही ज्यादा तेल निकलता है और अगर आप हेवी या ऑयल-बेस्ड सीरम लगाएंगे तो इससे स्किन पर चिपचिपापन बढ़ सकता है। इससे पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो सकती है।
ऐसे में आप हल्के और वॉटर-बेस्ड (Water-Based) या जेल-बेस्ड (Gel-Based) सीरम चुनें। ये जल्दी स्किन में समा जाते हैं और ज्यादा चिपचिपे भी नहीं होते। ऐसे सीरम त्वचा को नमी देने के साथ-साथ ताजगी भी बनाए रखते हैं।
अगर आप सुबह या दिन में फेस सीरम लगाते हैं तो उसके बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं। कई फेस सीरम में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जैसे विटामिन C, हयालुरोनिक एसिड और रेटिनॉल, जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर रिएक्ट कर सकते हैं। इससे त्वचा पर जलन, लाल धब्बे, टैनिंग या पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है।
इसलिए सीरम के बाद हमेशा SPF 30 या उससे ज्यादा का सनस्क्रीन लगाएं। यह आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा और सीरम का पूरा फायदा स्किन को मिलेगा। सनस्क्रीन न लगाने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है और सीरम के फायदे कम हो सकते हैं।
कई बार लोग फेस सीरम को ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से लगाते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। अधिक मात्रा में लगाने के बाद इससे स्किन पर अतिरिक्त लेयर बन जाती है और सीरम अच्छी तरह अब्जॉर्ब नहीं हो पाता। इससे स्किन चिपचिपी महसूस होने लगती है और बैक्टीरिया पनपने की संभावना बढ़ जाती है।
सीरम हमेशा हल्के हाथों से और कम मात्रा में लगाएं। 2-3 बूंद सीरम ही पूरे चेहरे के लिए काफी होता है। इसे सीधा त्वचा पर लगाने की बजाय हथेलियों में रगड़कर हल्के थपथपाते हुए चेहरे पर लगाएं, ताकि यह अच्छे से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाए।