ब्यूटी टिप्स

Raw milk harm for face: चेहरे के लिए कच्चा दूध नुकसानदायक भी है, जानें कैसे

Raw milk harm for face: चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का फायदा तो आपने काफी सुना होगा, लेकिन अगर आपने कच्चे दूध के नुकसान के बारे में नहीं जाना है तो चलिए हम बताते हैं इसके नुकसान को।

2 min read
Nov 06, 2024
Raw milk harm for face whitening

Raw milk harm for face: दूध के कई अनगिनत फायदे हैं, जैसे पीने से लेकर चेहरे पर लगाने तक। लेकिन क्या आपने कभी इसके नुकसान के बारे में सुना है? कई बार यह हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जबकि यह कुछ स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद भी हो सकता है, कच्चा दूध हर स्किन टाइप के लिए अच्छा रिजल्ट नहीं देता। इससे होने वाली एलर्जी, पिंपल्स, और अन्य स्किन की समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि कच्चा दूध आपकी त्वचा पर किस तरह असर डाल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसके नुकसानों के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें

Winter Skincare Tips: सर्दी आने से पहले त्वचा पर दिखने लगी हैं सफेद- सफेद लाइनें, तो झटपट अपनाए ये घरेलू नुस्खें

क्या नुकसान है चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का? (What is the harm of applying raw milk on the face?)

कुछ लोगों को अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से बचना चाहिए या फिर दूध से बने मेकअप प्रोडक्ट्स से भी क्योंकि यह हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं है। इसके लगाने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आपको एक्ने है तो कच्चा दूध न लगाएं

अगर आपकी स्किन पर एक्ने हो रही है, तो आप भूलकर भी कच्चा दूध और दूध के अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। दरअसल, दूध का उपयोग करने से बैक्टीरिया स्किन पर जम सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या और भी बढ़ सकती है।

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को न लगाएं

अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, तो बिल्कुल भी कच्चा दूध न लगाएं, नहीं तो स्किन में जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में कच्चा दूध लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

ऑयली स्किन वाले लोग न लगाएं

आपको बता दें कि दूध में लैक्टोज की मात्रा भरपूर होती है, जिसकी वजह से कई लोगों को स्किन में एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपके लिए यह बेहतर रहेगा कि आप दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स से दूर रहें।

चेहरे पर किस तरह से लगाएं दूध?

कभी भी चेहरे पर कच्चा दूध न लगाएं। इसके पहले आप चेहरे पर गुलाब जल लगा लें और फिर दूध में जैसे बेसन, हनी या कॉफी डालकर ही लगाएं। इससे लैक्टोज का बॉन्ड टूट जाता है, जो आपके स्किन पर सकारात्मक असर डालता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Skincare Tips: विटामिन E का जादू स्किन को बनाएं युवा और चमकदा

Also Read
View All

अगली खबर