बेमेतरा

CG Accident News: मालवाहक की चपेट में आने से महिला की मौत, पति घायल

CG Accident News: बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में ग्राम कठिया के पास कठिया निवासी दंपति को अज्ञात मालवाहक वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।

2 min read
Apr 04, 2025

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे में ग्राम कठिया के पास कठिया निवासी दंपति को अज्ञात मालवाहक वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही महिला मौत हो गई। वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला दिनेश्वरी के शव को जिला अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया है।

CG Accident News: महिला की हुई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को नेशनल हाईवे में एक बार फिर खून से लाल हो गया। ग्राम कठिया से रांका के मध्य में किराना दुकान के पास टीकूराम साहू अपने मोटर सायकल में पत्नी दिनेश्वरी साहू को बैठाकर ग्राम कठिया से रांका जा रहे थे कि दोनो गांव के मध्य सिमगा की ओर से आ रहे भारी माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाईक में सवार साहू दंपति दोनों गिर गए।

हादसे में टीकूराम साहू के सिर, हाथ, पैर में चोट पहुंची। वहीं उसकी पत्नी दिनेश्वरी साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका के शव को मरच्युरी में रखा गया है। बताया गया कि दंपत्ति कपड़ा खरीदने के लिए रांका जा रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए । पुलिस ने प्रार्थी तुकेश्वर साहू की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।

5 दिन में दूसरी मौत, नेशनल हाइवे में हादसे का खतरा कायम

बताना होगा कि नेशनल हाईवे में बिते 30 मार्च की रात में ग्राम झलमला से रांका के मध्य ढाबा के पास रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यूपी के मजदूर की मौत हुई थी। वही इसी एनएच पर कवर्धा मार्ग में ग्राम ओड़िया के पास 30 मार्च को हुए सड़क दुर्घटना में उपचार के बाद रायपुर रेफर करते समय दम तोड़ दिया था। आए दिनो हादसा होते रहने के बाद भी इसे रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Updated on:
04 Apr 2025 03:31 pm
Published on:
04 Apr 2025 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर