बेमेतरा

जहरीले जीवों का बढ़ा खतरा! मई माह में सांप काटने से 3 की मौत, झाड़-फूंक से बचें…

CG News: बेमेतरा जिले में प्री मानसून की सक्रियता के साथ ही जहरीले जीव जंतु, सांप, बिच्छू काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

3 min read
Jun 01, 2025
जहरीले जीवों का बढ़ा खतरा(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में प्री मानसून की सक्रियता के साथ ही जहरीले जीव जंतु, सांप, बिच्छू काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में हर दूसरे दिन इस तरह के मरीज उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जीव जंतु, सर्प काटने से बीते माह तीन लोगों की मौत हुई है। जिले में इस तरह की स्थिति को देखते हुए पूर्व से ही एंटी स्नेक वैनम के स्टॉक की जिला अस्पताल, सीएससी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सप्लाई कर दी गई है।

CG News: 45 साल की महिला की मौत

जानकारी हो कि मौसम परिवर्तन के साथ बारिश होने के दौरान जमीन के अंदर छुपे जहरीले सर्प, जीव जंतु के काटने एवं बिच्छू के डंक की घटनाओं की संख्या में आम दिनों की बयाज अधिक इजाफा होता है। इस बार प्री मानसून में बरसात जमकर हुई है, जिसका असर तापमान की कमी और उमस के दौर के रूप में सामने आया है।

इस तरह की स्थिति में जमीन के अंदर घुसे जीव जंतुओं के बाहर निकलने का खतरा बना रहता है। दूसरी तरफ कास्तकारी काम में जुटे किसान खेतों की सफाई, जुताई एवं खेत में अधिक समय बिताने लगे हैं। इस तरह के स्थानों पर सर्प व जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का खतरा हमेशा बना रहता है, जिसे देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी हो गया है।

जिले में एंटी स्नेक वेनम के 1000 डोज की सप्लाई

बारिश के पूर्व आशंकाओं को देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल, 8 सीएससी व 20 प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में 50 से लेकर 150 डोज की सप्लाई की गई है। इसके साथ ही 1000 डोज की सप्लाई और की जानी है। सीजीएमएससी से सप्लाई आने के बाद सभी अस्पतालों में सप्लाई जारी होगी। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।

साजा थाना के देवकर चौकी क्षेत्र के सहसपुर निवासी जसवंत साहू के 10 साल के पुत्र मोहित साहू को सर्प काटने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर मौत होने के बाद 12 मई को साजा थाना में मर्ग कायम किया गया।

प्री मानसून के दौरान जमकर हुई बरसात

जिला भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते 27 मई से लेकर 31 मई के मध्य अच्छी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। 27 मई को बेेमेतरा व दाढ़ी तहसील में औसत 7 एमएम, देवरबीजा में 9 एमएम, 28 मई को साजा, देवकर, व दाढी में 11-11 एमएम और बेमेतरा, थानखम्हरिया व नवागढ़ में 4-4 एमएम, 29 को 4 एमएम, 30 मई को बेमेतरा, दाढ़ी, देवकर, नांदघाट में औसत 10 एमएम बारिश और 31 मई को दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार औसत 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।

झांड़-फूंक के चक्कर में न पडे़ं, उपचार के लिए सीधे अस्पताल पहुंचें

ग्राम नारधी निवासी महिला उमा पटेल पति संतराम पटेल उम्र 45 साल की मौत अज्ञात जंतु के काटने से हो गई थी, जिस पर साजा थाना में बीते 26 मई को मर्ग कायम किया गया। जानकार गिरीश मिश्रा ने बताया कि सर्प देखकर डरें न सावधानी बरतें। बारिश के दिनों में बिल व अन्य स्थानों पर जहां पर सांपों का बसेरा होता है।

वहां पर पानी भरने या उमस होने पर बाहर निकलते हैं। इस दौरान संपर्क में आने पर हमला करने का खतरा बना रहता है। कहीं पर सर्प दिखे तो उसे परेशान न करें। पकड़ने वालों को सूचना दें या फिर जाने दें। छेड़छाड़ की स्थिति में काटने का खतरा रहता है। डॉ. योगेश दुबे कहते हैं कि सर्प काटने के बाद झाड़-फूंक की बजाय मरीज को सीधे समीप के अस्पताल ले जाकर उचित उपचार कराएं।

40 वर्षीय युवक की भी गई जान

साजा के ग्राम बुधवारा में सत्यभामा पटेल उम्र 40 साल की मौत सर्प काटने से होने पर साजा थाना में 29 मई को प्रार्थी राजेश लोधी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया।

Updated on:
01 Jun 2025 03:49 pm
Published on:
01 Jun 2025 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर