
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, आइसोलेशन वार्ड और टेस्टिंग किट की बढ़ी मांग(photo-unsplash)
Corona Virus Alert in CG: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी और पिछले दिनो प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिले कोरोना के नए वेरियेंट को देखते हुए जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश स्तरीय हाई लेवल बैठक के बाद जिले के स्वास्थ्य अमले ने कोविड काल के दौरान जुटाए गए संसाधनों की समीक्षा शुरू कर दी है।
खासकर अस्पतालों में बंद पड़े ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है। अस्पताल में मरीजों की जांच और सैंपल एकत्र करने के लिए अलग बनाए गए काउंटर को फिर से ठीक-ठाक किया जा रहा है। हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, कोरना का नया वेरिएंट पहले जैसा घातक नहीं है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमएचओ, डॉ जीके जात्रा ने बताया कि कोरोना का नया वेरिएंट फिलहाल पहले जितना घातक नहीं है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बेहद जरूरी है, स्वास्थ्य विभाग को बीते दिनों हुई वीडियो कॉफ्रेंसिंग में दिशा निर्देश मिले हैं, जिसके मुताबिक जिले में तैयारियां तेज की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले में संभावित कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। टेस्टिंग किट की मांग शासन को भेजी गई है और स्वास्थ्य अमले को सभी जरूरी संसाधनों की सूची अपडेट करने और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गए हैं। जशपुर जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारी की जा रही है और जनता से अपील की जा रही है कि, डरें नहीं, सावधानी रखें।
जिले के सीएमएचओ डॉ जात्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नया वेरिएंट अब तक की जानकारी के अनुसार ज्यादा घातक नहीं है, इसके लक्षण सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे हैं, जो एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि ऐसे लक्षण दिखें तो घबराने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर की सलाह लें।
ज्ञात हो कि, कोरोनाकाल में जशपुर जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, जोे प्लांट वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखते हैं, दावा किया गया था कि अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति होगी, लेकिन महामारी का असर कम होते ही ये प्लांट उपेक्षा का शिकार हो गए और तकनीकी खराबियों के कारण बंद हो गए। अब स्वास्थ्य विभाग इन्हें दोबारा शुरू करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के एक प्लांट में तकनीकी खराबी है और दूसरे की सर्विसिंग आवश्यक है। दोनों की मरम्मत और पुन: संचालन के लिए इंजीनियरों से बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जिनसे मरीजों को जरूरत पड़ने पर 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है। फिलहाल सिलेंडर की सप्लाई अंबिकापुर से की जा रही है।
Updated on:
31 May 2025 03:55 pm
Published on:
31 May 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
