CG Accident News: बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में 11 जून की शाम को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया में 11 जून की शाम को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर यदु पिता टीकाराम यदु, निवासी ग्राम जैतपुरी, जिला कबीरधाम के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के समय शंकर यदु कठौतिया गांव में किसी कार्य से गए हुए थे। तभी वहां एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंकर यदु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस मामले में मृतक के रिश्तेदार मनहरण यदु (45 वर्ष) की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
यह हादसा ग्रामीण इलाकों में यातायात नियमों के पालन और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।