बेमेतरा

CG News: राशन दुकानों में सुबह 3 बजे से लग रही लंबी कतार, तीन माह का चावल लेने इंतजार

CG News: राशन दुकानों में इन दिनों लंबी कतार लग रही है। लोग अपनी बारी का इंतजार करने जे के लिए सुबह 3 बजे से बोरी रख रहे है।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025

CG News:.राशन के लिए भाषण देने वाले लोग यदि एक दिन गरीब की दुर्गति देख ले तो उन्हे समझ आ जाएगा की राज्य गठन के ढाई दशक बाद भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को पंक्ति से मुक्ति नहीं मिली है।

सूबे के खाद्य मंत्री के गृह क्षेत्र नगर पंचायत मारो से गुरुवार को सुबह तस्वीर आई की राशन के लिए दो अलग-अलग दुकानों में लोग तीन बजे झोला, बोरी, कार्ड, जूता छोड़कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।

सरकार द्वारा तीन माह का चावल एक साथ दिया जा रहा है जिसमे उपभोक्ता को प्रक्रिया पूर्ण करने में इतना समय लगता है कि रात होने के बाद भी वितरण नहीं हो पाता।

Updated on:
20 Jun 2025 01:08 pm
Published on:
20 Jun 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर