7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राशन दुकानों में PDS चावल की हो रही कालाबाज़ारी, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप..

CG Ration: रायपुर जिले में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राशन दुकानों में जनता से अंगूठा लगवाकर चावल की जगह नकदी दी जा रही है।

राशन दुकानों में PDS चावल की हो रही कालाबाज़ारी(photo-unsplash)
राशन दुकानों में PDS चावल की हो रही कालाबाज़ारी(photo-unsplash)

CG Ration: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राशन दुकानों में जनता से अंगूठा लगवाकर चावल की जगह नकदी दी जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कैसा चावल उत्सव है, जिसमें राशन दुकानवाले आम जनता से अंगूठा लगवाकर चावल की जगह नकदी दे रहे हैं। राशन दुकान में ही चावल की खरीद बिक्री हो रही है।

यह भी पढ़ें: CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

CG Ration: राशन दुकान में ही हो रही चावल की खरीदी-बिक्री

आखिर यह चावल कौन खरीद रहा है? राशन दुकान में खरीदी गई चावल की आपूर्ति किसको की जा रही है? जांच का विषय है जिस प्रकार से शिकायतें प्राप्त हो रही है यह नान घोटाला से भी बड़ा चावल घोटाला की ओर इशारा कर रहा है? स्टाक और परिवहन केवल कागजों पर दिखाया जा रहा है, पीडीएस का चावल आखिर जा कहां रहा है?

दुर्ग में चावल की हेराफेरी में भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं। सरकार 3 महीने का चावल देने के नाम से चावल उत्सव मना रही है जो सिर्फ विज्ञापनों में है। मात्र 33 प्रतिशत जनता को अब तक चावल मिला है वो भी कागजों में।