
राशन दुकान में घोटाला! 678 क्विंटल चावल ग़ायब, अब तक नहीं हुई कार्रवाई(photo-unsplash)
CG Ration: छत्तीसगढ़ के कसडोल में आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गरीबों के हक का 678 क्विंटल चावल डकारने का मामला सामने आया था। इस आशय की खबर पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। लेकिन आज पर्यन्त तक आरोपी सेल्समेन रामस्वरूप यादव के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
सूत्रों की माने तो कटगी के उचित मूल्य की दुकान की जांच एक खाना पूर्ति करने के लिए की गई है। ग्राम पंचायत कटगी के उप सरपंच सत्यनारायण देवांगन और पंच राजेन्द्र थवाईत का कहना है कि कटगी और खैरा के उचित मूल्य की दुकान में राशन गड़बड़ी हुई थी। इनका कहना है कि खैरा में चावल भंडारण करना था। लेकिन लोगों के दबाव को देखते हुए बड़ी चालाकी से कटगी की उचित मूल्य की दुकान में भंडारण कर जांच में शो कर दिया गया। फिर भी 100 क्विंटल चावल कम पाया गया था।
अब रही खैरा उचित मूल्य दुकान की जांच तो आज तक अधूरी है। खाद्य निरीक्षक शितलेश यादव से फोन के माध्यम से 3-4 बार जांच की बात करने पर हर बार कहते रहे कि आज कल में जाऊंगा, लेकिन एक पखवाड़ा होने जा रहा है। लेकिन खैरा उचित मूल्य की दुकान की जांच आज भी अधर में लटकी हुई है।
इससे साफ जाहिर होता है कि खाद्य निरीक्षक शीतलेश यादव आरोपी का साथ दे रहा हैं और जानबूझकर जांच की प्रक्रिया को आजकल कह कर निकाल रहे हैं, ताकि आरोपी अपनी गड़बड़ी राशन की भरपाई कर ले और जांच में किसी प्रकार की कमी न हो। सूत्रों के अनुसार सेल्समेन राम स्वरुप यादव का तबादला कटगी से सर्वा कर दिया है और सेल्समेन द्वारा कमी पाई गई राशन की भरपाई कर दी गई है और मामला इस तरह शांत हो गया है।
Updated on:
16 Jun 2025 11:51 am
Published on:
16 Jun 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
