भदोही

अंधेरे का फायदा उठाकर दुल्हन के बिस्तर पर लेट गया पड़ोसी, असलियत पता चलने पर उड़ गए महिला के होश 

उत्तर प्रदेश के भदोही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला शख्स महिला के बिस्तर पर लेट गया। पड़ोसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर रेप की वारदात को अंजाम दे दिया।

2 min read
Oct 08, 2024

उत्तर प्रदेश के भदोही से एक मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। यहां एक शख्स शादीशुदा महिला के कमरे में घुस गया और उसके बिस्तर पर जाकर लेट गया। महिला ने उसे अपना पति समझा और वह भी उसके बगल में जाकर लेट गई। पड़ोसी महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।  लेकिन जब तक लाइट आती और असलियत का पता चलता युवक रेप की वारदात को अंजाम दे चुका था। आरोप है कि पीड़िता ने जब इस बारे में पुलिस को तहरीर दी तो उन्होंने उसे थाने से भगा दिया। 

पड़ोसी ने महिला का किया रेप 

ये पूरा मामला गोपीगंज थानाक्षेत्र का है। 34 साल की शादीशुदा महिला ने बताया कि 17/18 जुलाई की रात को जब घर की बिजली चली गई थी। जिसकी वजह से कमरे में अंधेरा हो गया था। इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी कंचू उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने उसे धक्का दिया। बाद में कमरे में थोड़ी सी रोशनी आई तो महिला को पता चला कि वह उसका पति नहीं बल्कि पड़ोसी है। महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो घर के सदस्य वहां आ गए। सबने मिलकर युवक की जमकर पिटाई की।

पीड़िता ने की शिकायत 

पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया। इसके बाद उसने 7 अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया। सीजेएम सबीहा खातून की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया।  जिसके बाद गोपीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही एआरओपी और उसके दोनों भाई फरार हैं। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

Published on:
08 Oct 2024 04:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर