3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में ससुर ने किया बहू से रेप, पति बोला- रात गई बात गई, पीड़िता ने कराई FIR

आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में बहू से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने देर रात पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बहू से रेप का मामला सामने आया है। ससुर ने बहू के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया। जब महिला ने इस बात की शिकायत अपने पति से की तो उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये बात घर के बाहर गई तो वह उसे तलाक देकर घर से बाहर निकाल देगा। पीड़िता ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की है, साथ ही इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। 

ससुर ने किया बहू का रेप 

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर रख रहा था। शुरू से ही वह घर के अंदर उसके साथ अश्लील इशारे और हरकतें करता था। एक दिन जब महिला का शौहर किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर ससुर जबरन महिला के घर में घुस गया और दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें: अमरोहा में पुरानी रंजिश को लेकर छात्रा पर एसिड अटैक, पुलिस ने बाप-बेटे को दबोचा

पीड़िता ने की शिकायत 

जब महिला ने इस बात की शिकायत अपने पति से की तो उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये बात किसी को पता चली तो वह उसे तलाक दे देगा। परिवार वाले मिलकर महिला पर दबाव बनाने लगे। डर से पीड़िता ने इस बात की शिकायत नहीं की और अपने घरवालों का अत्याचार सहती रही।  कुछ दिन बाद जब वह मायके आई और पूरी बात अपनी मां को बताई। इसी बीच पता चला कि उसके ससुराल के लोग उसके पति की दूसरे निकाह की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में पीड़िता के तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।