-दो दर्दनाक हादसों में महिला शिक्षक व एक युवक की मौत
भरतपुर. जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में बेटी के लिए लडक़ा देखकर लौट रही महिला शिक्षक व शादी जा रहे युवक की मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में कराया गया।
जिले के लखनपुर थाना के हैड कांस्टेबल खेमचंद शर्मा ने बताया कि बीती रात्रि करीब 11 बजे रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उसका भाई विक्कीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भतरपुर जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने गए थे। उन्हें रविवार को शादी के लिए निर्णय बताना था। रात को कार से लौट रहे थे कि उसी दौरान ट्रक की टक्कर से गांव मलाह के राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मंजू लता शर्मा की मौत हो गई, जबकि पति रामनरेश और जेठ विक्कीराम शर्मा को भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खराब होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतका के पति रामनरेश पीएनबी में ब्रांच मैनेजर हैं। मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र है। यह सभी अविवाहित हैं।
..................
...यहां तीन साल पहले पत्नी ने साथ छोड़ा, अब खुद ने छोड़ी दुनियां
नेशनल हाईवे पर बीती रात्रि आठ बजे बाइक से पड़ोस में ही रहने वाले जावेद की पुत्री की शादी में रेवती रिसोर्ट जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसे आरबीएम चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर वह मृत घोषित कर दिया। सेवर थाने के एएसआई राधा किशन ने बताया कि बीती रात्रि आठ बजे देवेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह (32) निवासी सेवर बाइक से जा रहा था कि उसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। मृतक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक का काम करता था। इसके दो पुत्री एवं एक पुत्र है। इसकी पत्नी का तीन साल पूर्व देहांत हो चुका है। मृतक के माता-पिता वृद्ध है। वह परिवार का आजीविका चलाने वाला इकलौता सहारा था।