भरतपुर

भरतपुर शहर की बदलेगी सूरत, 12209 लाख रुपए की लागत से होंगे मुख्य 10 विकास कार्य; जानें कहां?

भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जाने वाले मुख्य 10 विकास कार्यों में लगभग 12209 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी।

2 min read
Apr 04, 2025
भरतपुर विकास प्राधिकरण

Bharatpur News: भरतपुर शहर की जल्द सूरत बदलेगी। बड़े-बड़े विकास कार्यों का साक्षी बनने जा रहे शहर में बीडीए कई बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम देगा। भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जाने वाले मुख्य 10 विकास कार्यों में लगभग 12209 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी।

इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से शीशम तिराहे से काली बगीची होते हुए हीरादास सर्कल वाया चामड़ माता मंदिर से सरसों अनुसंधान केन्द्र तक सडक़ चौड़ाईकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा ड्रेनेज कार्य, गैर योजना क्षेत्र मुरवारा रोड से आरएनएफसीडी तक वाया कृषि उपज मण्डी सी-6डी ड्रेन का निर्माण कार्य, लोहागढ स्टेडियम से वाया जसवंत प्रदर्शनी, अनाहगेट सीएफसीडी तक नाला निर्माण कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 के ईएसजेड प्रभावित क्षेत्र में झील हेतु मिट्टी खुदाई कार्य, ग्रामीण हाट, लोहागढ किला एवं जसवंत प्रदर्शनी में फूड प्लाजा-फूड स्ट्रीट निर्माण, भरतपुर रीजन का मास्टर प्लान तैयार करने के आदि कार्यों पर सहमति हुई।

उन्होंने बताया कि एमएसजे कॉलेज चौराहे से घासीराम तिराहा तक एचटी एवं एलटी विद्युत लाइन अन्डर ग्राउण्ड शिफ्टिंग कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 में अजान नहर के दोनों तरफ सड़क मार्ग पर डामरीकरण कार्य, घना रोड पर घना गेट से सलूजा हॉस्पीटल तक तथा गिर्राज कैनाल के दोनों तरफ सर्विस रोड पर बीईएसएल से विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्यों पर सहमति बनी।

यह कार्य भी होंगे

प्राधिकरण की योजना/गैर योजना क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु अनुमोदन किया गया। इसके अन्तर्गत रेडक्रॉस सर्किल से रेलवे स्टेशन तक सडक़ चौड़ाईकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा ड्रेनेज निर्माण कार्य, वार्षिक अस्थाई लाइट सजावट एवं माइक साउण्ड कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 में सडक़ डामरीकरण, डिवाइडर, ग्रीन जोन, फुटपाथ एवं अन्य निर्माण कार्य, बीडीए का गेस्ट हाऊस निर्माण कार्य, बीडीए के अधिकारी, कर्मचारियों हेतु आवासीय क्वाटर्स निर्माण, वार्षिक अनुबंध पर शहर में विभिन्न स्थलों पर पेच रिपेयर एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य, बीडीए की ओर से जीर्णोद्धार किए गए सात कुण्डों में फुटपाथ एवं सौन्दर्यीकरण, पौधारोपण, ओपनजिम एवं बच्चों के लिए झूले आदि कार्य, सीएफसीडी के दोनों ओर जघीना गेट से मोतीमहल तक की सड़क पर पेवन फिनिशर की ओर से डामरीकरण का कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर में सडक़ों और पार्किंग निर्माण तथा वार्षिक अनुबंध पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन की डी सील्टिंग करते हुए सीसीटीवी सर्वे से खामियों का आंकलन कर सीआईटीपी टेक्निक से रेक्टीफिकेशन के कार्य लगभग 7000 लाख से कराए जाने की सहमति बनीं।

इससे पहले भरतपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की जिला कलक्टर एवं बीडीए अध्यक्ष डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में की गई। प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में लिए गए प्रस्तावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक को बजट घोषणा के भूमि आवंटन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूडीएच की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्मिक लगाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं के लिए एनसीआरपीबी से दो चरणों में कुल लगभग 670 करोड़ रुपए का ऋण लिया जाने का अनुमोदन हुआ। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु शहर के प्रमुख 7 चौराहों पर बिजलीघर, कुम्हेर गेट, काली बगीची, हीरादास, सारस चौराहा, घना गेट के सामने, रेडक्रॉस सर्किल आदि पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए निविदा पर सहमति बनीं। बैठक के दौरान बीडीए ऑडिटोरियम के रख-रखाव के संबंध में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Published on:
04 Apr 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर