भरतपुर

Bharatpur: दशकों बाद दिखे प्रशासन को अतिक्रमण, अब 21 दुकानदारों को नोटिस, क्या टूटेंगी दुकानें?

भरतपुर नगर निगम प्रशासन ने 21 व्यापारियों को नोटिस दिए हैं। इससे व्यापारियों में अचानक दुकानों को तोड़े जाने का भय है।

2 min read
Jun 22, 2025
Photo- Patrika

भरतपुर। अब दशकों गुजरने के बाद स्थानीय प्रशासन को संरक्षित स्मारक चौबुर्जा गढ़ी व खेमकरण स्मारक की नहर की चारदीवारी पर अतिक्रमण दिखाई दिया है। ऐसा तब हुआ है जब पहले से ही ऐतिहासिक गंगा मंदिर के पास चार दुकानों को तोड़ा जा चुका है। नगर निगम प्रशासन ने 21 व्यापारियों को नोटिस दिए हैं। इससे व्यापारियों में अचानक दुकानों को तोड़े जाने का भय बना हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज अगर सही पाए जाते हैं और मालिकाना हक अगर व्यापारी के हक में है तो उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

नगर निगम की ओर से दिए नोटिस में कहा गया है कि एडीएम सिटी का पत्र संरक्षित स्मारक चौबुर्जा गढ़ी व खेमकरण स्मारक की नहर की बॉउड्रीवॉल पर अतिक्रमण करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए निगम कार्यालय में प्राप्त हुआ है। प्राप्त पत्र में वर्णित किया है कि मौके पर संरक्षित स्मारक चौबुर्जा एंव गढ़ी खेमकरण की नहर की बाउंड्री वॉल पर अतिक्रमण कर छज्जे/तोड़े इत्यादि निकाल लिए गए है।

इससे उक्त ऐतिहासिक धरोहर की संरक्षा एवं दृश्य स्वरूप प्रभावित हो रहा है। नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि सात दिवस की अवधि में मौके पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर पालना रिपोर्ट आवश्यक रूप से कार्यालय में संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा गुजरने म्याद अवधि नोटिस नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

व्यापारी बोले: नीलामी से खरीदीं दुकान

व्यापारी राकेश खण्डेलवाल ने बताया कि हमारे पूर्वजों के जमाने से यह दुकान किराये पर थी। यह निजूल की संपत्ति है। इसके बाद 1965 में सरकार की ओर से नीलामी की गई थी। तत्कालीन जिला कलक्टर ने नीलामी की थी। यह बोली लगाकर नीलाम की गई थी। उस समय विधायक सुरेश शर्मा, विधायक मुकुट बिहारी गोयल व विधायक नत्थी सिंह कमेटी के सदस्य थे। इसमें हमारे संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध है।

…और भी दुकानदारों को मिलेंगे नोटिस

बताते हैं कि फिलहाल सिर्फ 21 दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। अभी चौबुर्जा स्थित गणेश मंदिर के आसपास व और भी अन्य स्थानों पर दुकानदारों को नोटिस मिल सकते हैं। क्योंकि आगामी समय में लोहागढ़ किले तक पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए कवायद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर से व्यापारियों की ओर से इस मामले को लेकर विरोध भी व्यक्त किया जा रहा है। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला कलक्टर से मिलने का निर्णय लिया है।

इन व्यापारियों को दिए नोटिस

संचालक मामा ज्यूस, एके मोबाइल, भाई फौजी सिंह घोड़ी-बग्गी वाले, गणेश बुक डिपो, लक्ष्मण हलवाई, देवी सिंह समोसा, हिटैची महेन्द्र कुमार संस, कृष्णा स्वीट्स, शंकर स्वीट्स, खण्डेलवाल की दुकान, नाटाणी स्वीट्स, महालक्ष्मी टाइम पैलेस, करन ज्वैलर्स, सिंघल मोबाइल, श्रीमहेश व दीपेश सिंघल, बाबूलाल पंसारी, हरिमोहन कपड़े वाले की दुकान, ओम वस्त्र की दुकान, गणेश मन्दिर व शिव मन्दिर व आर्य शो-रूम को नोटिस दिया है।

Updated on:
22 Jun 2025 03:15 pm
Published on:
22 Jun 2025 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर