भरतपुर

Success Story: मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, 10वीं में 600 में से आए 599 अंक, मोबाइल से बनाई दूरी

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं में मेवात के पहाड़ी की बेटी चंचल मेहरा ने हासिल किए 99.83 प्रतिशत अंक।

less than 1 minute read
May 28, 2025
चंचल मेहरा ने 600 में से 599 अंक प्राप्त किए। (फोटो- पत्रिका)

RBSE 10th Result: भले ही परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही हो, लेकिन चंचल के माता-पिता ने उसका सपना साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पिता ने मजदूरी कर बेटी की पढ़ाई का जिम्मा उठाया तो मां ने सुबह चार बजे उठकर बेटी को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

आईएएस बनना है लक्ष्य

यही कारण है कि राजस्थान के मेवात के पहाड़ी की बेटी चंचल मेहरा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 600 में से 599 अंक प्राप्त कर 99.83 प्रतिशत हासिल किए। विजय श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ पहाड़ी की छात्रा चंचल मेहरा पुत्री धर्मपाल निवासी पाण्डेका ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं और माता गृहणी हैं। उनकी पढ़ाई में माता-पिता ने पूरा सहयोग किया। वहीं गुरुजनों ने अच्छे तरीके से गाइड किया। भविष्य में इसी प्रकार सफलता प्राप्त कर आईएएस के मुकाम तक पहुंचने का लक्ष्य है।

यह वीडियो भी देखें

बताया सफलता का सूत्र

छात्रा चंचल ने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई, परिवार व मनोरंजन सभी को एक निर्धारित समय दिया जाए। अगर किसी एक पर ही अधिक समय दिया तो दूसरा वर्ग प्रभावित होगा। मैंने हमेशा तीनों को निर्धारित समय दिया। साथ ही सोशल मीडिया और मोबाइल से हमेशा दूरी बनाकर रखी। मेरे हिसाब पढ़ाई के लिए अभी इंटरनेट का उपयोग करना इतना जरूरी नहीं है, क्योंकि 10वीं में शिक्षकों का मार्गदर्शन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। वहीं इंटरनेट की दुनिया में पढ़ाई से ध्यान तक भटक जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर