भरतपुर

GST Update : : सरकार ने शुरू किया पोर्टल, एक क्लिक पर जानें किन वस्तुओं के दाम हुए कम

GST Update : 22 सितंबर से लागू जीएसटी के नए दरों की जानकारी के लिए सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल से उपभोक्ता सिर्फ एक क्लिक में यह देख सकेंगे कि किन वस्तुओं के दाम कम हुए हैं।

2 min read
GST भुगतान में राहत! अब UPI से भी कर सकेंगे TAX जमा, भुगतान प्रक्रिया होगी और भी सरल...(photo-patrika)

GST Update : नए निर्णयों के अनुसार 22 सितंबर से लागू जीएसटी के नए दरों की जानकारी के लिए सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल से उपभोक्ता सिर्फ एक क्लिक में यह देख सकेंगे कि किन वस्तुओं के दाम कम हुए हैं। इस पोर्टल में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े और अन्य सामान तक की पूरी सूची उपलब्ध कराई गई है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को सही जानकारी देना और बाजार में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इसका सीधा फायदा आम उपभोक्ता को होगा, क्योंकि कई जरूरी वस्तुओं के दाम कम हो सकते हैं। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि किस उत्पाद पर कितना टैक्स बचेगा और उपभोक्ता की कितनी बचत होगी।

ये भी पढ़ें

Mid-Day Meal : कुक-कम-हेल्परों को 4 माह से मानदेय नहीं, चिंतित शिक्षक संघ ने चेताया, भुगतान नहीं तो करेंगे आंदोलन

पोर्टल पर यहां मिलेगी जानकारी

जीएसटी में छूट संबंधी जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी पोर्टल का नाम (http: savingwithgst. in) है। पोर्टल में नई दरों से पहले और बाद में उत्पादों की कीमतों की तुलना की जा सकती है। सरकार के इस पोर्टल के जरिए ग्राहक अपने सामान के कीमतों में अंतर को खुद देख सकते हैं। ऐसे में नए दर घोषित होने के बाद भी जिन दुकानदारों की ओर से पुराने दामों पर सामान बेचा जा रहा है उससे राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही दुकानदारों पर भी सही दरों पर बिक्री करने का दबाव बनेगा।

पोर्टल में श्रेणी मौजूद

इस पोर्टल में सामान की कई श्रेणियां बनाई गई है। इसमें खाने-पीने और रोजमर्रा के उपयोग से जुड़ी वस्तुओं की श्रेणियां शामिल हैं। इनमें खाद्य पदार्थ, स्नैक्स, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसोई के सामान आदि शामिल हैं। उपभोक्ता जिस श्रेणी की वस्तुओं की बचत जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा। फिर शॉपिंग कार्ट में उन्हें जोडऩा होगा। जो वस्तुएं जोड़ी जाएंगी, उन पर लगने वाला कुल कर वैट और जीएसटी का अंतर करके बताया जाएगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

1- सबसे पहले वेबसाइट (http: savingwithgst. in) पर जाकर एक्सप्लोर प्रोडक्टस बटन पर क्लिक करें।
2- इसके बाद पेज नीचे की ओर स्क्रॉल होगा, जहां वस्तुओं की अलग-अलग श्रेणियां दिखाई देंगी।
3- इन श्रेणियों में जाकर वस्तुओं का चुनाव कर शॉपिंग कार्ट में जोड़ें और व्यू कार्ट पर क्लिक करें।
4- इससे नया पेज खुल जाएगा और आपकी ओर से चुनी गईं वस्तुओं की सूची और उनके दाम दिखाई देंगे।
5- नीचे की ओर वैट और जीएसटी के आधार पर कितना कर देय होगा, इसकी जानकारी मिलेगी।
6- अंत में नई जीएसटी प्रणाली के तहत उपभोक्ता को कुल कितनी बचत होगी वह राशि दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें

Ajmer Crime : युवक की हुई इंस्टाग्राम पर दोस्ती, आरोपी ने मीठी-मीठी बातें कर लाखों हड़पे, मामला दर्ज

Published on:
09 Oct 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर