विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद भले ही लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर और डीग दोनों ही जिलों में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है।
भरतपुर। राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह जिला होने के कारण भरतपुर व डीग जिले पर फोकस किया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के बाद भले ही लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों ही जिलों में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है।
इसमें सर्वाधिक घोषणाएं फ्लाई ओवर, स्टेट हाइवे व सड़कों के निर्माण के लिए की गई है। हालांकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वर्ष 2023-24 के अंतिम बजट में चुनावी साल को देखते हुए छोटे कामों पर फोकस किया था, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले बजट में पिछले काफी समय से लंबित बड़ी योजनाओं की राजस्थान बजट में घोषणा की है।
इस बार के बजट करीब सात हजार 50 करोड़ की 49 घोषणाएं की गई है, जो कि दोनों जिलों के लिए हैं। इसके अलावा भरतपुर राजस्थान का ऐसा पहला जिला होगा, जहां इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉपलेक्स प्लस सर्विस सेंटर (कर्मशिला) की स्थापना की जाएगी। क्योंकि अब तक भरतपुर में ज्यादातर सरकारी दफ्तर अलग-अलग स्थानों पर संचालित है।
एक्सप्रेस-वे: ब्यावर से भरतपुर (342 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।
बाइपास: बरसों से त्योंगा-भरतपुर बाइपास सड़क के लिए 200 करोड़ रुपए, लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर-भरतपुर के लिए 150 करोड़ रुपए
फ्लाई ओवर: भरतपुर में हीरादास चौराहे से कुहेर गेट चौराहा तक फ्लाई ओवर के लिए 99 करोड़ एक लाख रुपए, भरतपुर में काली बगीची चौराहा-बिजली घर चौराहा-आरबीएम अस्पताल फ्लाई ओवर के लिए 194 करोड़ 73 लाख रुपए
-बयाना में 220 केवी जीएसएस निर्माण
-भरतपुर सर्किल-बयाना बाइपास बिडियारी (एसएच-01) से ब्रह्मबाद (एसएच-45) 4.5 किमी बयाना भरतपुर पर सात करोड़।
-बयाना, रूपवास सीएचसी अब उप जिला चिकित्सालय।
-रूपवास में बस स्टैंड संबंधी कार्यों के साथ आधुनिक बनेगा।
-वैर के सफेद महल, प्रताप फुलवारी, प्रताप नहर सहित किले की मरमत एवं सौंदर्यीकरण व भरतपुर किले के आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य कराए जाएंगे।
-डीग में बाइपास निर्माण (16 किमी) डीग पर 100 करोड़ रुपए
-पहाड़ी से जुरहरा तक सड़क निर्माण पर 10 करोड़ रुपए
-डीग नगर रोड से बेढ़म, अढावली, नगला भजना, हयातपुर, जटेरी बधाम तक सड़क निर्माण कार्य (13 किमी) नगर पर 15 करोड़ रुपए
-खोह डीग की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत
-डीग में कृषि कॉलेज
-कृष्ण गमन पथ-बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग डीग
-बेढ़म नगर डीग को उपतहसील बनाया जाएगा।
-डीग-कुहेर-भरतपुर में सांवई खेड़ा डिप्रेशन से गोवर्धन ड्रेन तक पानी लिट करने के कार्य पर छह करोड़ 25 लाख रुपए
-बेढ़म नगर में पशु अस्पताल
-सीएचसी कुहेर को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत
-नगर के पसोपा में देवनारायण आवासीय विद्यालय
-कामां-डीग में बस स्टैंड संबंधी कार्य कराए जाएंगे। आधुनिक तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
-जुरहरा में औद्योगिक क्षेत्र
-सीएचसी कामां को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत