
Dausa News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहले पूर्ण बजट में दौसा जिले की झोली सौगातों से भर दी। उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए जैसे ही घोषणाएं शुरू की तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल छा गया।
दौसा जिले के लिए सड़कों से लेकर नवीन कार्यालयों की अहम घोषणाएं हुई हैं। बांदीकुई में दशकों से रेलवे फाटक की समस्या को दूर करते हुए आरओबी बनाने का ऐलान हुआ है। लालसोट नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया। राहुवास में उपखण्ड कार्यालय व रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी खुलेगी। बांदीकुई के कौलाना में ट्रोमा सेंटर, सिकराय में कन्या महाविद्यालय, मंडावर में जलदाय एईएन कार्यालय सहित कई घोषणाएं हुई है। बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व कृषि क्षेत्र में हुई घोषणाओं का लाभ जिले के लोगों को भी मिलेगा।
गत विधानसभा चुनाव में जिले की पांच में से चार सीट सत्तारूढ़ दल भाजपा ने जीती थी। एकमात्र दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस काबिज हुई थी। यहां से जीते मुरारीलाल मीना के सांसद बनने के बाद अब दौसा विधानसभा सीट खाली है तथा उपचुनाव होने हैं। वर्तमान में दौसा का कोई नुमाइंदा विधानसभा में नहीं होने का असर बजट में दिखा है। सबसे कम मात्र दो घोषणाएं दौसा के नाम से बजट में नजर आई हैं। वहीं सर्वाधिक महुवा व सिकराय क्षेत्र की 8-8 तथा लालसोट व बांदीकुई क्षेत्र की 7-7 घोषणाएं बजट में हैं। हालांकि जिला मुख्यालय होने के नाते दौसा में प्रदेश स्तर की कुछ घोषणाओं से फायदा होगा।
बजट में दौसा जिले की पेयजल समस्या के समाधान का कोई जिक्र नहीं किया गया। इसके अलावा जयपुर से दौसा तक सिटी बस सेवा, दौसा में सीवर लाइन, सिकंदरा में उपखंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय, दौसा ग्रामीण में जलदाय व बिजली निगम के एईएन कार्यालय, सैंथल में पंचायत समिति कार्यालय आदि कई उम्मीदों को अभी पंख नहीं लगे हैं।
Published on:
11 Jul 2024 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
