भरतपुर

राजस्थान : जमीनी विवाद में बौखलाया बड़ा भाई, छोटे भाई के सीने पर मार दी गोली, दर्दनाक मौत

मृतक के बड़े भाई राजेंद्र उर्फ रज्जो ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच में विवाद था। बड़ा भाई विजेंद्र राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद से रिटायर्ड है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
मृतक दौलतराम। फाइल फोटो- पत्रिका

भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पिंगौरा में जमीन विवाद को लेकर खून के रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। इस पर उसे आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

ये भी पढ़ें

Rajsamand Blind Murder: खाट पर नहीं बैठने देने से नाराज दो नाबालिग बहनों ने की वृद्धा की हत्या, जानें शव को कैसे लगाया ठिकाने

आरोपी रिटायर्ड कांस्टेबल

मृतक के बड़े भाई राजेंद्र उर्फ रज्जो ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच में विवाद था। बड़ा भाई विजेंद्र राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद से रिटायर्ड है। छोटा भाई दौलत किसानी का काम करता है। रविवार रात मैं और दौलतराम घर पर थे।

उसी दौरान बड़ा भाई विजेंद्र घर पर आया और उसने दौलत राम पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली उसके सीने में लगी, जब बड़ा भाई आरोपी विजेंद्र भागने लगा तो उसे दौलत राम ने पकड़ लिया और मैंने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग गया।

जमीन को लेकर विवाद

यह विवाद जमीन को लेकर था, जबकि उसके हिस्से की जमीन दौलतराम ने दे रखी थी, लेकिन इसके बाद भी वह दुश्मनी रखता था। उनके बीच कोई बातचीत नहीं थी और न ही कोई विवाद था, लेकिन उसने घर आते ही सीधे गोली मारकर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया।

यह वीडियो भी देखें

लखनपुर थाने के एएसआई रामसहाय ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक भाई ने जमीनी विवाद के चलते दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मृत घोषित होने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। मामला दर्ज कर लिया है। आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Honeymoon Murder: इंदौर की सोनम से भी खतरनाक है राजस्थान में इस बीवी की कहानी, दूसरे पति की कराई 2 प्रेमियों से हत्या

Also Read
View All

अगली खबर