Rajasthan CMHOs Negligence : राजस्थान के 25 सीएमएचओ की लापरवाही। सीएमएचओ ने राज हेल्प पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी गलत तरीके से लॉक करवा दी, जिससे नियुक्तियां बाधित हो गईं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अब 96 ANM के पदस्थापन बदलने पड़ेंगे।
Rajasthan CMHOs Major Negligence : राजस्थान के 25 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) की लापरवाही के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अब 96 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के पदस्थापन बदलने पड़ेंगे। इन सीएमएचओ ने राज हेल्प पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी गलत तरीके से लॉक करवा दी, जिससे नियुक्तियां बाधित हो गईं। स्वास्थ्य विभाग ने कई बार प्रक्रिया को सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन जिलों के सीएमएचओ ने इसे अनदेखा कर दिया। विभाग की ओर से बार-बार पूछे जाने के बावजूद रिक्त पदों की सही जानकारी नहीं दी। विभाग ने इन्हें नोटिस जारी कर समय पद जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और नियुक्तियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
25 सीएमएचओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। समय पर रिपोर्ट नहीं देने और नियुक्तियों में बाधा डालने वाले अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार शर्मा, निदेशक, अराजपत्रित