भरतपुर

Rajasthan Accident: गश्त कर रही पुलिस की जीप में घुसी तेज रफ्तार एम्बुलेंस, फिर अचानक धू-धूंकर जलने लगी

Rajasthan Road Accident: घने कोहरे और रात के अंधेरे में एंबुलेंस बेकाबू होकर गश्त कर रही पुलिस की जीप से जा टकराई। तभी एम्बुलेंस में सवार एक युवक और युवती मौके का फायदा उठाकर भाग छूटे।

2 min read
Feb 01, 2025

भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीशम तिराहा के पास गुरुवार-शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घने कोहरे और रात के अंधेरे में एक सेवा ट्रस्ट की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस बेकाबू होकर गश्त कर रही अटलबंध थाना पुलिस की जीप से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि हुई, लेकिन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एंबुलेंस में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पूरा घटनाक्रम

रात के वक्त अटलबंध थाना पुलिस की टीम शीशम तिराहा से गुजर रही थी, तभी सड़क किनारे एक युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। गश्त टीम में शामिल थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल लोकेन्द्र और चालक हेड कांस्टेबल भिक्कीराम ने तत्काल वाहन रोककर दोनों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक और युवती ने खुद को एमबीबीएस छात्र बताते हुए कहीं जाने की बात कही।

इसी बीच जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही सेवा ट्रस्ट की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पुलिस वाहन 100 मीटर तक आगे बढ़ गया, जिससे पुलिसकर्मी सकते में आ गए। वहीं मौके पर मौजूद युवक और युवती भी घने कोहरे का फायदा उठाकर वहां से गायब हो गए।

ड्राइवर को आई झपकी

हादसे के बाद पुलिस टीम ने तुरंत एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक ने बताया कि उसे झपकी लग गई थी, इस कारण हादसा हो गया। एंबुलेंस में सवार दो डॉक्टरों ने बताया कि वे एक मरीज को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराकर आगरा लौट रहे थे।

अचानक आग की लपटों में घिर गई एंबुलेंस

घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई, लेकिन जैसे ही क्रेन ने एंबुलेंस को उठाने की प्रक्रिया शुरू की, अचानक इंजन ने आग पकड़ ली। कुछ ही सेकंड में पूरी एंबुलेंस आग की लपटों में घिर गई। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी।

दर्ज किया मामला

गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद पुलिस जीप के चालक ने मथुरा गेट थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

Also Read
View All

अगली खबर