
Photo- Patrika
जयपुर। राजधानी जयपुर के चौमूं में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने टेलर की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने समय पर कपड़े सिलकर नहीं दिए थे। इसी बात से नाबालिग काफी खफा था और दिनदहाड़े पीट-पीटकर टेलर को मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलते ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना आज सुबह करीब 10 बजे पक्का बंधा चौराहे के पास की है। जहां एक नाबालिग अपने कपड़े लेने के लिए दुकान पर गया। लेकिन, कपड़े समय पर सिलकर नहीं देने से नाबालिग नाराज हो गया और बुजुर्ग टेलर पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में टेलर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सूरजमल प्रजापत उम्र 60 साल निवासी चौमूं के रूप में हुई है। मृतक सूरजमल टेलर का काम करता था और पक्का बंधा चौराहे के पास उसकी दुकान है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। उसके दोनो बेटे चौमूं में ही मिस्त्री का काम करते है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया है। नाबालिग यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। नाबालिग चौमूं में मजदूरी करता है।
Updated on:
31 Jan 2025 10:00 pm
Published on:
31 Jan 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
