5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: राजस्थान के इस गांव के 3 लड़कों का गंदा खेल, लड़कियों की फोटो दिखाकर किया ऐसा काम, बना लिए आलीशान घर

Churu Crime News: चूरू के गांव धानौठी छोटी, जहां आईपीएस अधिकारी निश्चिय प्रसाद के नेतृत्व में जब पुलिस ने दबिश देकर सर्च अभियान चलाया तो गांव में एकाएक हड़कंप मच गया। एकबारगी को ग्रामीणों के समझ में ही नहीं आया कि माजरा क्या है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Rakesh Mishra

Jan 30, 2025

Churu Crime News

पत्रिका फोटो

Churu Crime: राजस्थान के चूरू के सादुलपुर के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गांव धानौठी छोटी से पुलिस की ओर से दबिश देकर ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड सौंप दिया।

गांव में मचा हड़कंप

चूरू के गांव धानौठी छोटी, जहां आईपीएस अधिकारी निश्चिय प्रसाद के नेतृत्व में जब पुलिस ने दबिश देकर सर्च अभियान चलाया तो गांव में एकाएक हड़कंप मच गया। एकबारगी को ग्रामीणों के समझ में ही नहीं आया कि माजरा क्या है, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वे आश्चर्यचकित रह गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विदेशी व्यक्तियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से ऑस्ट्रेलिया की स्कोका वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकर फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बेइमानी पूर्वक रुपए हड़पने जैसे अवैध कार्य में संलग्न रहे।

फेक आईडी बनाकर करते थे ठगी

आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि मामले में आरोपी नरेंद्र कुमार उम्र 28 साल, अनिल कुमार उम्र 30 साल निवासी धानौठी छोटी पुलिस थाना सिधमुख तथा महेंद्र कुमार उम्र 30 साल निवासी चैनपुरा छोटा पुलिस थाना सिधमुख जिला चूरू को गिरफ्तार कर किया है।

आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड जब्त की। वहीं कुल पांच विदेशी डीएल ऑस्ट्रेलिया, दो चेक बुक और एक नोट बुक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 67 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

एक साल से पुलिस की थी नजर

मामले में आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि लगभग एक वर्ष से पुलिस की आरोपियों पर नजर थी, लेकिन गत पांच छह महीना से पुलिस मामले में सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गांव में आलीशान मकान बना लिए थे।

ऐसे में पुलिस को आरोपियों पर पूरा शक हो गया था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपियों के पास काफी युवा आते थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है तथा जांच के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन्होंने कार्रवाई में निभाई भागीदारी

आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम के नेतृत्व में रामनारायण एएसआई सिधमुख, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार, ईश्वरसिंह, जयपाल, रोहिताश कुमार, ओमपति, प्रतापसिंह, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार तथा महावीर सिंह ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में मची भगदड़ में जयपुर की महिला लापता, परिवार के 11 लोगों के साथ गई थी प्रयागराज