
प्रतीकात्मक तस्वीर
High Court LDC Recruitment Exam-2022: हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा-2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभ्यर्थियों के कान में सुक्ष्म ब्लूटूथ लगाने और निकालने के लिए चिकित्सकों की मदद ली जाती थी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार कोर्ट कर्मियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 6 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि ब्लूटूथ डिवाइस परीक्षा केंद्र में मिलीभगत से लगाई गई या चिकित्सकों की सहायता से। फरार अभ्यर्थियों की तलाश भी जारी है।
● द्रोपदी सिहाग, बाली न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय
● सुनीता, एसीजेएम कोर्ट सरदार शहर
● उमेश तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय सुजानगढ़
● सुमन भुखर, महिला उत्पीड़न कार्यालय भीलवाड़ा
● रामलाल, एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा
● बीरबल जाखड़, ब्यावर कोर्ट
● सुरेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण उदयपुर
● राकेश कस्वां, सीजेएम कोर्ट उदयपुर
● विभीषण, नीमकाथाना कोर्ट
एसओजी ने नकल गिरोह के सरगना पोरव कालेर की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य परीक्षाओं में नकल कराने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
Published on:
31 Jan 2025 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
