6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब इस भर्ती परीक्षा पर गिरेगी गाज! चयनित इंजीनियरों के दस्तावेज की जांच करेगी SIT

एसआइटी कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के तहत कनिष्ठ अभियंता सिविल एवं यांत्रिकी/विद्युत (डिग्रीधारी एवं डिप्लोमाधारी) के पद पर चयनित अभियंताओं के दस्तावेज जांच करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
RAJASTHAN SIT

Rajasthan News: पिछली कांग्रेस सरकार में हुई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में नकल और डमी अभ्यर्थियों के जरिए चयन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (जलदाय) विभाग ने 387 कनिष्ठ अभियंता पदों पर हुई भर्ती की जांच के लिए एसआइटी गठित की है। मुख्य अभियंता (प्रशासन) दिनेश गोयल ने कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव के आदेश पर जांच समिति गठित की।

यह एसआइटी कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के तहत कनिष्ठ अभियंता सिविल एवं यांत्रिकी/विद्युत (डिग्रीधारी एवं डिप्लोमाधारी) के पद पर चयनित अभियंताओं के दस्तावेज जांच करेगी।

जांच के मुख्य बिंदु

परीक्षा देने और नौकरी जॉइन करने वाला व्यक्ति एक ही है या नहीं।

शैक्षणिक दस्तावेज, आवेदन पत्र, फोटो और हस्ताक्षर का सत्यापन।

संदेहास्पद अभ्यर्थियों की जानकारी एसओजी को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा।

24 नियुक्तियां रद्द

सूत्रों के अनुसार, डमी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने के डर से कई चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वॉइन ही नहीं किया। ऐसे 24 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : PTI भर्ती में फर्जीवाड़ा कर नौकरी लगे 134 शारीरिक शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा मंत्री बोले- दोषियों से विभाग करेगा वसूली


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग