भिलाई

दुर्ग में 50 लाख की लागत से बनेगा सेन समाज का आलीशान भवन, MLA रिकेश सेन ने की बड़ी घोषणा

CG News: विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सेन समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अब हमें समाज के ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो समाज को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं।

2 min read
May 29, 2025
MLA रिकेश सेन ने की बड़ी घोषणा ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: संत शिरोमणि श्रीसेनजी महाराज की जंयती एवं जिला सर्व सेन नाई समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और प्रतिभा समान समारोह का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर दुर्ग में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भव्य कलश यात्रा से शुरू हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक व छत्तीसगढ़ में सेन समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ केश शिल्पी बोर्ड के चेयरमैन नंदकुमार सेन ने की। विशेष अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, समाज के प्रांताध्यक्ष पुनीत राम सेन, प्रांतीय सचिव भुवनलाल कौशिक, पार्षद सुरूचि उमरे थे।

अतिथियों ने सेनजी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक सेन ने दुर्ग जिला सर्व सेन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीखम सेन, उपाध्यक्ष बलेश्वर सेन, विजय सेन, सचिव अमित कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल सेन और सहसचिव मंथीर सेन को पद की शपथ दिलाई।

समाज को तोड़ने की कोशिश करने वालों को मंच दे दूर रखें

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सेन समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अब हमें समाज के ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो समाज को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं। समाज का इस्तेमाल अपने हित साधने में करते हैं। समाज को गुमराह करने वालों से समाज को सावधान रहना होगा। ऐसे लोगों का बायकट करना होगा। उनको समाज के मंच से दूर रखना होगा। मंच के आसपास फटकने भी नहीं देना है। उन्होंने कहा समाज में कोई राजनीति नहीं होगी।

चाहे हम किसी पार्टी और किसी विचारधारा के हों, पर सेनजी महाराज की छत्रछाया में हम सब एक हैं और सब को कंधे से कंधा मिलाकर समाज के विकास के लिए काम करना है। सभी ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष भीखम सेन ने दुर्ग में छात्रावास भवन की मांग की। इस पर विधायक सेन ने कहा कि दुर्ग में 25 हजार वर्गफीट जमीन है, उसमें 50 लाख की लागत से आलीशान सुविधायुक्त भवन बनाया जाएगा। उनकी इस घोषणा का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

हर जिले में भवन के लिए 10 लाख, 25 हजार सम्मेलन के लिए

सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में जहां भी सेन समाज का सम्मेलन होगा वहां 25000 रुपए नगद राशि का सहयोग मेरे तरफ से दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के मद से हर जिले में सेन समाज के भवन निर्माण के लिए दस-दस लाख रूपए दिए जाएंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड के चेयरमैन नंदकुमार सेन ने अपने संबोधन में बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

विशेष अतिथि गौरीशंकर श्रीवास, समाज के प्रांताध्यक्ष पुनीतराम सेन, पूर्व प्रांताध्यक्ष विनोद सेन, भूपेंद्र शंकर सेन, संरक्षक विमल सेन, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष किलेश्वरी सेन उमरे, पार्षद सुरूचि उमरे, सेलून महासंघ के जिला अध्यक्ष संतोष सेन समेत अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं समेत अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर रंगारंग छत्तसीगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए अतिथियों समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन समाज के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता हरेंद्र उमेर, लक्ष्मीनायारण सेन और रमेश सेन ने किया।

Published on:
29 May 2025 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर