भिलाई

Bhilai News: डॉ.विनीता का नाम गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, अब तक करा चुकी है 17000 सुरक्षित प्रसव

Bhilai News: भिलाई जिला चिकित्सालय की प्रसूति विभाग में पदस्थ डॉ. विनिता धुर्वे का नाम सर्वाधिक सुरक्षित प्रसव कराने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

less than 1 minute read
Jan 14, 2025

Bhilai News: भिलाई जिला चिकित्सालय की प्रसूति विभाग में पदस्थ डॉ. विनिता धुर्वे का नाम सर्वाधिक सुरक्षित प्रसव कराने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सोमवार को सांसद और गोल्डन बुक के मेंबर नवल राठी ने प्रदान किया। उन्होंने अब तक 17000 सुरक्षित प्रसव कराया है। जिसमें सामान्य प्रसव के साथ ही जटिल प्रसव को शल्य क्रिया से सुरक्षित कराना शामिल है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. एचके साहू, एचओडी डॉ. ममता पांडे ने इसे जिले के लिए गर्व की बात कहा है।

डॉ. विनिता अब तक करीब 17,000 सुरक्षित प्रसव करवा चुकी हैं। इसमें करीब 10,000 सामान्य प्रसव व करीब 7,000 ऑपरेशन से प्रसव शामिल है। वे 135 जुड़वा प्रसव भी करा चुकी है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है डॉक्टर विनीता धुर्वे नसबंदी सर्जन भी है। वे 8,000 नसबंदी व करीब 10,000 सुरक्षित गर्भपात करवा चुकी हैं। डॉक्टर विनीता धुर्वे नसबंदी गर्भपात, दक्षता एवं परिवार नियोजन की मास्टर ट्रेनर है, साथ ही हर साल डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, आरएमए को ट्रेनिंग देती है।

एचआईवी, एचबीएसएजी के भी ज्यादातर मरीज की एमटीपी नसबंदी व प्रसव डॉक्टर विनीता ने ही कराया है। डॉक्टर विनीता धुर्वे पंडित जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर से एमबीबीएस व ईएमओसी की ट्रेनिंग की है। उनकी पहली पोस्टिंग डौंडी ब्लॉक के आमाडूला पीएचसी में हुई थी। उसके बाद पीएचसी रसमड़ा पीएचसी दारगांव उसके बाद सीएचसी अहिवारा व 2011 से जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में पदस्थ है।

Published on:
14 Jan 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर