7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended News: आरक्षक पर गिरी निलंबन की गाज, देर रात थाने पहुंचे SP, इस बात पर भड़क उठे फिर…

CG Suspended News: कबीरधाम एसपी देर रात नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान संतरी ड्यूटी से एक आरक्षक नदारत मिले। इस बात से भड़के एसपी ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh News: शिक्षा विभाग के बाबू को किया गया निलंबित, इस मामले में हुई कड़ी कारवाई, जानें मामला

CG Suspended News: कवर्धा जिले एक लापरवाह पुलिस आरक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। आरक्षक थाने के गेट में संतरी ड्यूटि से नदारत था। औचक निरीक्षण में पहुंचे एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने आरक्षक की हरकत पर कड़ा एतराज जताते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

भोरमदेव थाना नक्सल प्रभावित थाने में से एक है, बावजूद इसके गार्ड गेट में ताला लगाकर वहां से गायब था, जो लापरवाही है, कोई गंभीर हादसा भी हो सकता था। आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि दूसरे जगह कोई इस तरह की गलती न करे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह रविवार की रात में नक्सल क्षेत्र के थाना भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी में तैनात आरक्षक साहेब लाल नेताम अपने ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाया गया। यह कृत्य पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर लापरवाही है।

यह भी पढ़े: CG Teacher Suspended: 2 सहायक शिक्षक निलंबित, DEO ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए दोनों के खिलाफ क्या थी शिकायत…

पुलिस अधीक्षक ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के प्रत्येक सदस्य का सतर्क और जिम्मेदार रहना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से दंडित किया जाएगा।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह रवैया न केवल विभाग की छवि को धूमिल करता है। बल्कि जनता के विश्वास को भी आघात पहुंचाता है। ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कबीरधाम पुलिस आमजन की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विभाग में जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।