8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव पुलिस भर्ती गड़बड़ी… इवेंट कंपनी के 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, अब तक 14 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

CG Police Bharti New Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के खुलासे के बाद अब गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में लालबाग थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
CG Police Bharti Scam

CG Police Bharti Scam: राजनांदगांव पुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामले की जांच चल रही है। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, वैसे ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस ने गुरुवार को गड़बड़ी मामले में इवेंट कंपनी हैदराबाद के 3 कंप्यूटर ऑपरेटरों की संलिप्तता पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया है। तीनों ऑपरेटरों पर अभ्यर्थियों के इवेंट में फर्जीवाड़ा कर नंबर बढ़ाने का खुलासा होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। शेष@पेज 10

शहर के आठवीं बटालियन में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। इसके बाद राज्य शासन ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। गड़बड़ी के बाद राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

यह भी पढ़े: पुलिस भर्ती घोटाले में मौत का खेल शुरू! आरक्षक सुसाइड केस में पूर्व CM ने लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

अब तक 14 की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांच अधिकारी सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज व गवाहों के बयान पर अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठे किए हैं। गुरुवार को इवेंट कंपनी के कर्मचारी आरोपी फवेंद्र चनाप (23) जिला बालोद, विशाल यादव (23) और यशवंत उइके (25) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इससे पहले पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भर्ती प्रक्रिया में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें

पुलिस भर्ती के दौरान बार-बार गड़बड़ी की शिकायतें आने के बाद लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने के लिए तकनीकी छेड़छाड़ की गई थी।

महिला अभ्यर्थी भी आई जांच के दायरे में

पुलिस ने इस गड़बड़ी में शामिल एक महिला अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने नंबर बढ़ाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों से संपर्क किया था।