CG News: आईएनएस अर्नाला को 18 जून को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। सेल ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के बनाए जा रहे, अन्य सात कोरवेट के लिए भी विशेष स्टील की पूरी आपूर्ति की है।
CG News: देश की महारत्न और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने रक्षा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और आयात प्रतिस्थापन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। सेल ने भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राट ‘आईएनएस अर्नाला’ के लिए विशेष स्टील की पूरी जरूरत को पूरा किया है।
आईएनएस अर्नाला को 18 जून को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। सेल ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के बनाए जा रहे, अन्य सात कोरवेट के लिए भी विशेष स्टील की पूरी आपूर्ति की है।
रक्षा स्वदेशीकरण की दिशा में प्रयास
रक्षा स्वदेशीकरण की दिशा में भारत के प्रयासों में एक प्रमुख भागीदार के रूप में, सेल ने इस परियोजना के लिए आवश्यक जरूरत की पूरी विशेष स्टील की आपूर्ति की है। यह देश की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल को लागू करने और आयात पर निर्भरता को कम करने में सेल की प्रतिबद्धता का एक और प्रभावशाली उदाहरण है। सेल ने पहले भी बड़ी परियोजनाओं के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की है।