BSP Strike: भिलाई जिले में भिलाई स्टील प्लांट के संयुक्त यूनियन ने 28 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन नेता हड़ताल को सफल बनाने व उत्पादन पर असर डालने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। व
BSP Strike: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के संयुक्त यूनियन ने 28 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन नेता हड़ताल को सफल बनाने व उत्पादन पर असर डालने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वहीं बीएसपी प्रबंधन हड़ताल से निबटने व उत्पादन बनाए रखने के लिए व्यवस्था बनाने में जुटा है। प्रबंधन ने इसके लिए ठेकेदारों पर दबाव बनाया और किसी भी पाली में कर्मचारी कम न हों यह पुख्ता किया है।
BSP Strike: जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों को रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात से ड्यूटी पर बुला लिया है। ठेका एजेंसी से कह दिया गया है कि नाइट शिफ्ट के अलावा, सोमवार को पहली पाली में ड्यूटी पर आने वाले श्रमिकों को भी शनिवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर भेज दें। दोनों शिफ्ट वाले श्रमिक मिलकर हड़ताल के दिन प्रथम और जनरल शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे।
इससे उत्पादन प्रभावित न हो। (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन सोमवार के पहली पाली के श्रमिकों और कर्मियों के सोने के लिए इंतजाम कर रहा है। इसके साथ-साथ उनके लिए चाय, नाश्ता और भोजन का इंतजाम भी किया जाएगा, ताकि कर्मियों और श्रमिकों को दिक्कत न हो। बीएसपी के कर्मियों और ठेका मजदूरों तक यह मैसेज भी पहुंचा दिया गया है।