भिलाई

Bulldozer Action in Bhilai: गोलीकांड के आरोपी और उसके जीजा के घर को BSP ने ढहाया

Bulldozer Action in Bhilai: जोश के जीजा लक्की जॉर्ज घर सेक्टर 5, सड़क-13 पर बुलडोजर चल रहा है। आरोपी जोश ने बीएसपी की ओर से अनफिट ब्लॉक के 17 क्वार्टर में अवैध कब्जा कर उसे किराए पर दे रखा था...

2 min read
Jun 28, 2024

Bulldozer Action in Bhilai: सरेआम तीन युवकों पर गोली चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ पहली बार प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। फरार कुख्यात बदमाश अमित जोश के सेक्टर 6 सड़क 31 ब्लॉक 1, q-1 F पर भिलाई स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग ने बुलडोजर चला दिया है।

जोश के जीजा लक्की जॉर्ज घर सेक्टर 5, सड़क-13 पर बुलडोजर चल रहा है। आरोपी जोश ने बीएसपी की ओर से अनफिट ब्लॉक के 17 क्वार्टर में अवैध कब्जा कर उसे किराए पर दे रखा था

Bulldozer Action in Bhilai: तीन बुलडोजर पहुंचे

बीएसपी के तोड़ू दस्ते टीम के साथ तीन बुलडोजर आरोपी के क्वार्टर पहुंचे। जहां एक-एक करके अवैध कब्जे को ढहाया गया। अवैध रूप से किराए पर रह रहे 17 क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने की का रवाई की जा रही है। भिलाई में यह पहली बार है जब किसी आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और बल उपस्थित रहे।

Updated on:
29 Jun 2024 08:01 am
Published on:
28 Jun 2024 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर