CG News: वैशाली नगर और छावनी क्षेत्र में इसकी सहयोगी कबाड़ी बेधड़क कबाड़ का कारोबार करते है। चोरी का लोहा, पुरानी गाड़िया, बीएसपी लोहा जैसे उनसे कबाड़ खरीदता है।
CG News: कबाड़ी प्रेम साहू की गोकुल नगर स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की। जहां कटर मशीन से गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके से कटिंग करते हुए 5 ट्रक, 29 टायर, गैंस कटर, सिलेंडर 28 टायर डिक्स और एक टैंकर टंकी को जब्त किया है। गाड़ियां किसी से खरीदी है या चोरी की है, इसकी जांच की जा रही है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि लगातार वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बड़े संदिग्ध कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए। टीम गठित की गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गोकुल नगर में कबाड़ी प्रेम साहू का गोदाम है। दूसरी नया गोदाम भिलाई-3 ग्राम जरवाय, उदा रोड इंडस्ट्रियल एरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के पास बस्ती से पहले आरएस स्टील के नाम से किराए में जगह लेकर संचालित किया है। जहां गाड़ियों की कटिंग की जा रही है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में टीम गठित की। तत्काल उसके गोदाम में दबिश दी। जहां 5 ट्रक, 29 टायर, 28 टायर डिक्स, एक टैंकर टंकी, सिलेंडर और गैंस कटर मिले हैं। कबाड़ी के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की गई। इस बार उसने नई जगह में किराए पर फैक्ट्री की जगह लेकर अवैध कारोबार कर रहा था।
जहां बड़ी गाड़ियां जैसे कि ट्रक, टैंकर, हाईवा और बड़े कबाड़ी के माल को कटिंग कर उनके इंजन एवं पार्ट्स को अलग-अलग कर कंपनियों की ओर रायपुर भेजता था। सीएसपी ने बताया कि प्रेम साहू सुपेला, वैशाली नगर और छावनी क्षेत्र में इसकी सहयोगी कबाड़ी बेधड़क कबाड़ का कारोबार करते है। चोरी का लोहा, पुरानी गाड़िया, बीएसपी लोहा जैसे उनसे कबाड़ खरीदता है।
CG News: सीएसपी पाटिल ने बताया कि यार्ड में एक बड़ी टैंकर जो काटने के लिए खड़ी थी। चार-पांच गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स भी काट दिया था। जिसे लोड होकर बाजार में जाने के लिए तैयार किया था। कबाड़ का माल इतना बड़ा है कि उनको एक स्थान दूसरे स्थान ले जाने और लोड करने के लिए जेसीबी एवं हाइड्रा जैसे बड़े लोडर का उपयोग करता है।
एएसपी शहर, सुखनंदन राठौर: कबाड़ी की गोदाम में रेड कार्रवाई की। जहां गाड़ियों के कटे पार्ट्स मिले। आरोपी प्रेम साहू और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।