CG Crime: भिलाई तीन टीआई ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने सूचना दी कि पदुमनगर भिलाई-3 श्रीराम सिटी के पीछे लाश पड़ी है।
CG Crime: पदुमनगर श्रीराम सिटी के पीछे एक युवक की लाश मिलने से हडकंप मच गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो उसके शरीर में चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। भिलाई तीन टीआई ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने सूचना दी कि पदुमनगर भिलाई-3 श्रीराम सिटी के पीछे लाश पड़ी है।
मृतक की पहचान हितलेश कुमार मारकंडे 37 वर्ष के रूप में की गई। उसके शरीर में चोट के निशान थे। आरोपी उसे मारकर भाग गए। एसीसीयू की टीम आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाया है। पुलिस ने बताया कि हितलेश चरोदा निगम में सफाई कर्मचारी था।