
3200 करोड़ शराब घोटाला! EOW ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास को किया गिरफ्तार(photo-patrika)
Liquor Scam in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर एसीबी की टीम (ACB Action) ने शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया (Siddharth Singhania Arrest) को झारखंड में हुए करोड़ों रुपए के शराब घोटाले की जांच करने के लिए गुरुवार को रायपुर से गिरफ्तार किया। स्थानीय विचारण कोर्ट से मिले प्रोडक्शन वारंट पर उसे रांची ले जाया गया है। मई 2022 में लागू हुई झारखंड की नई उत्पाद नीति में सिद्धार्थ सिंघानिया की अहम भूमिका को देखते हुए नोटिस जारी किया गया था।
साथ ही पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया था, लेकिन वारंट की तामिली होने के बाद भी नहीं आने पर गिरफ्तार कर ले जाया गया है। 24 घंटे के भीतर उसे रांची स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब नीति के आधार पर झारखंड में लागू किया गया था। इसकी नीति तैयार करने में सिद्धार्थ की भूमिका और सरकारी शराब दुकानों (Liquor Shop) के लिए मैनपॉवर सप्लाई का ठेका लिया गया था। हालांकि बाद में विवादों के घेरे में आने पर उसकी प्लेसमेंट एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।
Published on:
20 Jun 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
