7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब घोटाला… आरोपी कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया गिरफ्तार, ACB टीम रांची से लाई रायपुर

Liquor Scam in CG: शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को झारखंड में हुए करोड़ों रुपए के शराब घोटाले की जांच करने के लिए गुरुवार को रायपुर से गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
3200 करोड़ शराब घोटाला! EOW ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास को किया गिरफ्तार(photo-patrika)

3200 करोड़ शराब घोटाला! EOW ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास को किया गिरफ्तार(photo-patrika)

Liquor Scam in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर एसीबी की टीम (ACB Action) ने शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया (Siddharth Singhania Arrest) को झारखंड में हुए करोड़ों रुपए के शराब घोटाले की जांच करने के लिए गुरुवार को रायपुर से गिरफ्तार किया। स्थानीय विचारण कोर्ट से मिले प्रोडक्शन वारंट पर उसे रांची ले जाया गया है। मई 2022 में लागू हुई झारखंड की नई उत्पाद नीति में सिद्धार्थ सिंघानिया की अहम भूमिका को देखते हुए नोटिस जारी किया गया था।

साथ ही पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया था, लेकिन वारंट की तामिली होने के बाद भी नहीं आने पर गिरफ्तार कर ले जाया गया है। 24 घंटे के भीतर उसे रांची स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।

Liquor Scam in CG: झारखंड में छत्तीसगढ़ की शराब नीति लागू

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब नीति के आधार पर झारखंड में लागू किया गया था। इसकी नीति तैयार करने में सिद्धार्थ की भूमिका और सरकारी शराब दुकानों (Liquor Shop) के लिए मैनपॉवर सप्लाई का ठेका लिया गया था। हालांकि बाद में विवादों के घेरे में आने पर उसकी प्लेसमेंट एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।