भिलाई

Bulldozer Action in CG: केबल ​विवाद हुआ तो संचालकों के घर पर चलेगा बुलडोजर, विधायक रिकेश सेन ने दी चेतावनी

CG Bulldozer Action: भिलाई में केबल वार को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केबल की आड़ में अवैधानिक कारोबारी भी राडार पर हैं। ऐसे में अब शांति भंग कर रहे दोषी केबल संचालकों के घर बुलडोजर चलेगा..

less than 1 minute read
Jul 10, 2024
CG Bulldozer Action

CG Bulldozer Action: लंबे समय से केबल ऑपरेटर्स विवाद से क्षेत्र में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी और अशांति को, गंभीरता से लेते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की। इस संबंध में आईजी और एसपी दुर्ग से भी केबल वार को लेकर बातचीत हुई है।

Bulldozer Action in CG: विधायक ने कहा- घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी

विधायक ने ( MLA Rekesh Sen ) साफ कर दिया है कि वैशाली नगर क्षेत्र में अब किसी भी तरह का केबल विवाद को लेकर मारपीट की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में क्षेत्र की शांति भंग कर रहे दोषी केबल संचालकों के घर बुलडोजर चलेगा। केबल व्यावसायियों के आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट होती है और इस बीच एक दूसरे के केबल काटे जाते हैं।

CG Bulldozer Action: केबल ऑपरेटरों के आपसी झगड़ों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय में कई आसामाजिक तत्व भी पाइंटर बना दिए गए और क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई गैंगवार में तब्दील होती गई। इसलिए उन्होंने तय किया है कि भिलाई में केबल वार को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केबल की आड़ में अवैधानिक कारोबारी भी राडार पर हैं।

Updated on:
10 Jul 2024 12:05 pm
Published on:
10 Jul 2024 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर