
Bhilai Bulldozer Action: भिलाई सेक्टर-6 थाने का कुख्यात निगरानी बदमाश अमित जोश के घर पर बुलडोजर चला है। आरोपी ने अवैध कब्जा कर घर बनाया था। जिसपर बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और तोड़ू दस्ता ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर चलाया और घर को जमीनदोज कर दिया। बीएसपी तोड़ू दस्ते की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Bhilai Bulldozer Action: बता दें कि आरोपी अमित जोश जेल से बाहर आते ही गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरयानी रात 1.20 बजे के आसपास यह वारदात हुई। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह अपने दोस्त आदित्य सिंह के साथ वैशाली नगर में नानी के घर अंत्येष्ठि कार्यक्रम में शामिल हुआ।
आदित्य भिलाई के उड़ान आईएस एकेडमी में पीएससी की तैयारी करता है। उसका साथी सुनील यादव जीओ कंपनी में जॉब करता है। रात में तीनों बाइक पर सवार होकर सेंट्रल एवेन्यू रोड पर घुमने निकले। बताया जाता है कि तीनों नशे में थे। ग्लोब चौक पहुंचे। वहां से बाइक मोड़कर फिर वापस जुनवानी की ओर निकले। वहीं निगरानी बदमाश अमित जोश अपने साथी संजय उर्फ डागी के साथ खड़ा था। बाइक सवार युवकों को देख आवाज लगाई, लेकिन तीनों नहीं सुने। तब अमित ने डागी को बाइक में बैठाया। तीनों का पीछा किया। सेक्टर-10 पुलिया के पास उन्हें रोककर दनादन तीन राउंड फायरिंग कर दिया।
बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अमित जोश को जिला बदर करने की मांग की है, यानि आरोपी को जिला बदर करने के बाद वह जिले के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता।
Updated on:
29 Jun 2024 08:06 am
Published on:
28 Jun 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
