CG News: पुलिस की अनाउंसमेंट को सुनकर लोग घर से निकले और अपने-अपने दस्तावेजों की जांच कराई। पुलिस ने 474 लोगों की जांच की। वहीं 103 संदेहियों का फिंगरप्रिंट लिया गया।
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने बुधवार को सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया। पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। पुलिस की अनाउंसमेंट को सुनकर लोग घर से निकले और अपने-अपने दस्तावेजों की जांच कराई। पुलिस ने 474 लोगों की जांच की। वहीं 103 संदेहियों का फिंगरप्रिंट लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अलग-अलग टीम गठित की गई। इसके बाद सब डिविजन छावनी, भिलाई नगर और पाटन क्षेत्र में दबिश दी। छावनी अनुविभाग के ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज और पुरैना क्षेत्रों में 65 लोगों की जांच की गई, जिसमें 15 संदिग्ध के फिंगरप्रिंट लिए गए।
भिलाई नगर अनुविभाग में कांट्रेक्टर कॉलोनी, पुरानी बस्ती और पांच रास्ता क्षेत्र में 201 किराएदारों की जांच की गई। अधिकतर लोग आसपास के जिलों से