भिलाई

Mahakumbh 2025: दुर्ग से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन, ये दो दो अमृत स्नान बाकी

Mahakumbh 2025: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग दिनों में दुर्ग से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू किया है। इस रूट की नियमिति ट्रेनों में सीट मिल पाना मुश्किल हो गया है।

2 min read
Feb 08, 2025

Mahakumbh 2025: रेलवे कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग दिनों में दुर्ग से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन शुरू किया है। इस रूट की नियमिति ट्रेनों में सीट मिल पाना मुश्किल हो गया है।

सारनाथ, दुर्ग-वाराणसी, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा उसी रूट की है पर इनमें सीट मिल पाना मुश्किल है। हालत तो ऐेसे है कि स्लीपर सीट फुल हो गए है और बुकिंग का ऑप्सन बंद कर दिया गया है। एसी कोच में भी लंबी वेटिंग है।

9 फरवरी - गाड़ी संख्या 08753 रायपुर- तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 7.13 बजे रायपुर से रवाना होगी जो दुर्ग सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी व शयनयान के 772 सीटें खाली है।

14 फरवरी- गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो सुबह 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी और सुबह 4 बजे रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा होते हुए चलेगी।

16 फरवरी- गाड़ी संख्या 08767 दुर्ग-तुंदला कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 10.40 बजे दुर्ग से रवाना होगी। इस गाड़ी में सेकंड एसी, थर्ड एसी व शयनयान कोच के 810 सीटें खाली है।

19 फरवरी- 08763 दुर्ग-तुंदला कुंभ स्पेशल ट्रेन दुर्ग से दोहपहर 1.50 बजे रवाना होगी। इस गाड़ी में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, स्लीपर, जनरल और एसएलआरडी के 22 कोच हैं।

कुंभ के बाद 28 फरवरी- गाड़ी संख्या 08761 दुर्ग-कटनी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सुबह 3.30 बजे रवाना होगी, जो रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए जाएगी। इस गाड़ी में 4 सामान्य, 14 स्लीपर, 1 एसी थ्री, 1 एसी टू, 2 एसएलआर समेत 22 कोच है।

दो अमृत स्नान बाकी

12 फरवरी माघी पूर्णिमा
26 फरवरी महाशिवरात्रि

Updated on:
08 Feb 2025 12:56 pm
Published on:
08 Feb 2025 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर