Murder And Suicide: अंदर जाकर देखा गया तो फावड़े में खून लगा था। हिंगल ने फावड़े से वार कर हत्या की और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Murder And Suicide: पत्नी अपने पति के चरित्र पर शंका करती थी। खेती बाड़ी के काम से दोनों फार्म हाउस गए थे। इसी बात पर वहां दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने पत्नी के गर्दन पर फावड़ा से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया। इस घटना के गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने पोस्टमॉटम कराया और शव परिजनों को सौप दिया। दोनों पति और पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया।
पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि ग्राम खोपली निवासी हिंगल बंजारे पित स्व. खेदू राम बंजारे (45 वर्ष) का समीप के गांव धौराभांठा में फॉर्म हाउस जैसा खेत है। जहां पंप हाउस के लिए एक मकान बनाया है। इस समय खेती बाड़ी का सीजन है। 14 जून शुक्रवार को हिंगल बंजारे और उसकी पत्नी दशोदा बंजारे (43 वर्ष) दोनों साथ खेत गए थे।
शाम को पंप के लिए बनाए कमरे में दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। पत्नी के विवाद करने से हिंगल क्रोधित हो गया और फावड़ा उठाकर अपनी पत्नी दशोदा के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद खुद नायलॉन की रस्सी को पाइप में बांधा और फांसी लगा ली।
टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि हिंगले के 23 व 25 वर्ष के दो बेटे है। दोनों की शादी को 29 साल हो गए थे। सुबह 9.30 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचे और मकान का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया तो फावड़े में खून लगा था। हिंगल ने फावड़े से वार कर हत्या की और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।