भिलाई

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 2 खुर्सीपार के कांग्रेसियों ने रविवार को खुर्सीपार गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। दोपहर बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द मांग पूरा करने की मांग किए।

less than 1 minute read
Sep 22, 2024

भिलाई नगर क्षेत्र के Devendra Yadav, MLA विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेसी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अध्यक्ष तुलसी पटेल की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। खुर्सीपार गेट के पास पंडाल लगाया गया, जहां सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपना विचार रखा। अंत में तुलसी पटेल ने आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि सतनामी समाज के निर्दोश युवाओं के साथ विधायक को रिहा किया जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी राकेश श्रीवास्तव, भोलू भी मौजूद थे। उन्होंने भी विधायक की गिरफ्तारी को बदलापुर कहा।

उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी

कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदर्शन वर्तमान में शांति पूर्ण रूप से किया जा रहा है। आने वाले समय में प्रदेशभर के कांग्रेसी उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र परगनिहा, डीकाम राजू, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राधा रमन चौबे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि के कोटेश्वर राव, पार्षद के. जगदीश कुमार, पूर्व पार्षद गुड्डू खान, संदीप हिरवानी, जोन अध्यक्ष इरफान बब्बू, शंकर राव, बादल डे, अर्जुन शर्मा, संगम यादव मौजूद थे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-vandalism-politics-heated-up-in-bhilai-mla-got-angry-called-the-minister-19003362

Also Read
View All

अगली खबर